ACP Pradyuman बनने से पहले बैंक में 20 साल तक कैशियर थे शिवाजी साटम
ACP Pradyuman Death: शिवाजी साटम सिर्फ टीवी कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन इस समय शिवाजी साटम सीआईडी में अपने किरदार एसीपी प्रद्युमन की होने वाली मौत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबर यह है कि आने वाले एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई जाएगी। इसी वजह से फैंस खबर सुनने के बाद अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनके किरदार को खत्म करने का मतलब है, सीआईडी ही खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं शिवाजी साटम के परिवार के बारे में और ये भी जानें कि एक्टिंग शुरू करने से पहले वह क्या काम किया करते थे।
शिवाजी साटम ने सिर्फ टीवी सीरियल ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया है। नाना पाटेकर की फिल्म ‘गुलाम ए मुस्तफा’ और ‘सूर्यवंशम’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। संजय दत्त की फिल्म ‘वास्तव’ में भी वह संजय दत्त के पिता के किरदार में नजर आए थे। सीआईडी में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं की एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले शिवाजी साटम बैंक कैशियर के तौर पर करीब 20 साल की नौकरी कर चुके हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी (अरुणा साटम जिनकी कैंसर की वजह से मौत हो गई) और दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें- Divya Bharti: दिव्या भारती और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ये हैं 5 समानता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवाजी साटम का व्यक्तिगत जीवन मुश्किलों से भरा रहा लेकिन फिर भी उन्होंने अपने संघर्ष से कभी हार नहीं मानी। सन 2000 में उनकी पत्नी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था, उसके बाद उन्होंने अपने बच्चों के परवरिश अकेले ही की और इसके बावजूद वह टीवी सीरियल के जरिए अपने दर्शकों का दिल भी जीतते रहे। एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले उन्होंने 20 साल तक बैंक में कैशियर के तौर पर नौकरी की थी और जब एक्टिंग में कदम रखा तो उन्होंने दर्शकों को अपनी एक्टिंग का मुरीद बना लिया।