मुंबई: अभिषेक बच्चन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया और फिर कम भी किया यह अनुभव उनके लिए बेहद कठिन था और इसलिए वह इस अनुभव को लाइफ चेंजिंग अनुभव बताते हुए नजर आए हैं।
अभिषेक बच्चन शुजीत सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए नजर आए। उन्होंने शुजीत सरकार के बारे में बात भी की और बताया कि सुजीत के साथ काम करने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने यह कहा कि उनके ऑफिस के बाहर हमेशा लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। क्योंकि उनके पास फिल्म बनाने का जो अनुभव है वो बदलाव लाने वाला होता है। सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि जो आप देखते हैं उससे भी।
ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी, उत्साह के बीच मेकर्स ने शेयर की सारी जानकारी
अभिषेक बच्चन ने इस दौरान यह भी बताया कि पोस्टर में आपको उनका पेट बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा होगा। बातचीत के दौरान अभिषेक ने कहा कि मैं अब इस शेप में नहीं हूं, लेकिन पोस्टर में जो पेट दिख रहा है वह असली है प्रोस्थेटिक नहीं है। इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने सच में अपना वजन बढ़ाया था और उनके लिए यह अनुभव लाइफ चेंजिंग अनुभव था। बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि फिल्म देखने में बिताए जाने वाले आपके दो-तीन घंटे में कुछ बदलाव लाने में हम कामयाब होंगे। हमने कड़ी मेहनत की है और यह एक ईमानदार कोशिश है।
अभिषेक बच्चन के करियर के शुरुआती समय के फिल्मों की अगर बात करें तो उसमें एक्टिंग का अभाव नजर आता था, लेकिन अब अभिषेक बच्चन जो भी फिल्म कर रहे हैं उसमें एक्टिंग लाजवाब होती है और यही कारण है कि अब उनकी फिल्में लोगों को पसंद भी आ रही है।