अभिषेक बच्चन ने सुनाया कालीधर लापता की शूटिंग का किस्सा
अभिषेक बच्चन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म कालीधर लापता को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच शूटिंग सेट से जुड़ा दिलचस्प किसका उन्होंने सुनाया, उन्होंने बताया कि उनकी नानी 95 साल की हैं, लेकिन वह बहुत बढ़िया खाना बनाती हैं। अभिषेक बच्चन का ननिहाल भोपाल में है और फिल्म कालीधर लापता की शूटिंग भी भोपाल में ही हुई है। ऐसे में ननिहाल के पास फिल्म की शूटिंग का उन्हें फायदा मिला। शूटिंग के बाद वह सीधे नानी के पास पहुंच जाते थे। वहां नानी के हाथ का बना खाना खाते थे। इसी दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां को खाना बनाना नहीं आता है, जबकि उनकी नानी बहुत लजीज खाना बनाती हैं।
जूम को दिए गए इंटरव्यू में जब अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि कालीधर लापता फिल्म की शूटिंग का उनका अनुभव कैसा था? तो उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी सीख थी, क्योंकि शूटिंग सेट ननिहाल के पास था। जब नानी आपको प्यार से खाना खिलाती है तो आपका वजन नहीं बढ़ता। अभिषेक बच्चन ने बताया कि बैकअप के बाद वह नानी के पास पहुंच जाते थे। घर पर कोशा मांगशो (कोलकाता की फेमस मटन करी) तैयार रहता था। वह उसे खाकर आराम करते थे। अभिषेक बच्चन इस समय मुंबई में अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और वह नानी के हाथ का बना खाना मिस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बहती गंगा में हाथ मत धो, शेफाली की मौत पर मल्लिका के कमेंट से भड़कीं राखी सावंत
बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां अच्छी कुक नहीं है, लेकिन नानी के हाथ का खाना खाने के बाद उन्हें बहुत मजा आता है। ननिहाल जाने पर उन्हें बहुत दुलार मिलता है। यही कारण है कि कालीधर लापता फिल्म की शूटिंग के दौरान के अनुभव को अभिषेक बच्चन ने जबरदस्त अनुभव बताया और कहा कि कलीदार फिल्म की शूटिंग उनके लिए यादगार शूटिंग बन गई है। फिलहाल वह मुंबई में है और नानी के प्यार और उनके हाथ के बने खाने को मिस कर रहे हैं।