मुंबई: अभिषेक बच्चन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर चल रही खबर भी सुर्खियों में बनी हुई है, हालांकि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय या फिर बच्चन परिवार किसी की भी तरफ से इस विषय पर कोई भी प्रकार का औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। ‘आई वांट टू टॉक’ फिल्म से अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें वह शादी के विषय पर जवाब देते हुए नजर आए हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक बच्चन अपनी ऑनस्क्रीन बेटी अहिल्या बामरू के साथ बात कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन से उनकी बेटी बनी अहिल्या पूछती है कि आप शादी के बारे में क्या जानते हैं। अभिषेक बच्चन वहां चुप बैठे रहते हैं और कोई जवाब नहीं देते, लेकिन उनके चेहरे का हाव-भाव उनकी कहानी को बयां कर देता है। इसके बाद बेटी उनसे कुछ नहीं पूछती। वीडियो वहीं खत्म हो जाता है। इस वीडियो को ‘आई वांट टू टॉक’ के मेकर्स में जारी किया है और कैप्शन दिया है कि कई बार खामोशी बहुत कुछ बोलती है। अभिषेक बच्चन की इस चुप्पी को लोग उनके ऐश्वर्या राय के संग रिश्ते में चल रही खटास के साथ जोड़कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कुबेर टीजर रिव्यू: फैंस बोले- नेशनल अवार्ड जीतेगी फिल्म, धांसू है धनुष का…
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के सेपरेशन को लेकर खबर इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, कहा यह जा रहा है कि दोनों के बीच मतभेद हैं और दोनों अलग होना चाहते हैं। इसी बीच निमरत कौर का भी जिक्र इस विषय में हुआ, कहा यह गया कि निमरत कौर की वजह से ही अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच में मतभेद पैदा हुआ है हालांकि निमरत कौर की तरफ से भी इस पर कोई सफाई सामने नहीं आई है।
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय या बच्चन परिवार या फिर निमरत कौर की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है। सोशल मीडिया पर रोजाना इस विषय पर बहस बढ़ती जा रही है। रोज नई तरह की अपडेट इस मामले में सामने आती है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार इस मामले में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।