अभय देओल (फोटो- सोशल मीडिया)
Abhay Deol Sciatica Pain: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने हाल ही में अपनी हेल्थ जर्नी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ और सेहत से जुड़े मुद्दों पर चुप रहने वाले अभय देओल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह पिछले कई सालों से घुटनों के दर्द और साइटिका जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। इस दर्द ने न सिर्फ उनकी शारीरिक स्थिति को प्रभावित किया, बल्कि मानसिक तौर पर भी उन्हें काफी परेशान कर दिया था।
अभय देओल ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी बाईं टांग में स्लिप डिस्क की वजह से साइटिका हो गया था। समय के साथ दर्द इतना बढ़ गया कि चलना-फिरना तक मुश्किल होने लगा। उन्होंने स्वीकार किया कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें अपनी जिंदगी में निराशा और हताशा महसूस होने लगी थी। हालांकि, वह किसी भी तरह की सर्जरी, खासकर कमर की सर्जरी से बचना चाहते थे।
इसी वजह से अभय देओल ने वैकल्पिक इलाज के विकल्पों पर रिसर्च शुरू की। काफी पढ़ाई और जानकारी जुटाने के बाद उनकी नजर स्टेम सेल थेरेपी पर पड़ी। अभिनेता के मुताबिक, यह ट्रीटमेंट उन्हें सुरक्षित, नेचुरल और कम जोखिम वाला लगा। इसी भरोसे के साथ उन्होंने दक्षिण कोरिया की Lydian Clinic में स्टेम सेल थेरेपी करवाई। इस पूरे इलाज के दौरान Jabez Medical Guide ने उनकी मदद की।
अभय देओल ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया बेहद सहज और सुरक्षित रही। उन्होंने बताया कि इस थेरेपी में किसी भी तरह के सिंथेटिक या बाहरी तत्व का इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि उनके अपने शरीर की कोशिकाओं से ही हीलिंग प्रोसेस को बढ़ावा दिया गया। इलाज के बाद उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ और आज वह पहले से कहीं बेहतर महसूस कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभय देओल दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म को आलोचकों से तारीफ तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अभय ने कई अलग-अलग और ऑफबीट फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा।