विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी
Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: आंखों की गुस्ताखियां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर आज के दिन तीन फिल्में रिलीज हुई है। राजकुमार राव की मालिक और हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन इन दोनों ही फिल्मों के साथ मुकाबला करते हुए आंखों की गुस्ताखियां को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन करना है।
न्यू कॉमर्स की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस क्लैश ठीक इशारा नहीं है, फिल्म का रिव्यू भी बहुत अच्छा नहीं है। आलोचकों ने फिल्म को औसत दर्जे की फिल्म बताया है। हालांकि सोशल मीडिया पर फिल्म को सेलिब्रिटीज ने शुभकामनाएं दी हैं, करीना कपूर और करण जौहर समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने शनाया और विक्रम को फिल्म के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान के साथ बैटल ऑफ गलवान में पहली बार चित्रांगदा सिंह आएंगी नजर
फिल्म देख कर सिनेमाघरों से बाहर निकल रहे दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया एक पर व्यक्त की है। आंखों की गुस्ताखियां फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है। कुछ लोगों को फिल्म बेहद पसंद आई है, तो कुछ लोग इसे औसत दर्जे की फिल्म बता रहे हैं।
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की अगर बात करें तो इसे संतोष सिंह ने निर्देशित किया है। मानसी बागला ने इसे प्रोड्यूस किया है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि जैन खान दुर्रानी भी इसमें अहम भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ का है। ऐसे में अगर बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपनी लागत वसूल पाने में कामयाब होगी तो भी इसे डेब्यू फिल्म के तौर पर शनाया की अच्छी फिल्म कहा जा सकता है।
फिल्म की कहानी एक दृष्टि बाधित संगीतकार की कहानी है, जिसे रंगमंच की एक कलाकार से प्यार हो जाता है। जहान के रूप में दृष्टिबाधित संगीतकार की भूमिका विक्रांत मैसी ने निभाई है, तो वहीं रंगमंच कलाकार सबा के तौर पर शनाया कपूर नजर आ रही हैं। दोनों की मुलाकात हिमाचल की एक रेल यात्रा में होती है। दोनों बातचीत करते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है और इसी प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म है।