शाहरुख खान से पहले रियल लाइफ में देवदास बन गए थे आमिर खान
Aamir Khan On Divorce With Reena Dutta: आमिर खान इस समय अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्पिरिट के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद वह देवदास बन गए थे, वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, पूरा दिन शराब पीते थे, करीब दो से तीन साल तक वह शोक में डूबे रहे।
आमिर खान ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब मेरा और रीना का रिश्ता टूटा था मैं 2 से 3 साल तक शोक में था। मैं काम नहीं कर रहा था, स्क्रिप्ट नहीं सुन रहा था, सिर्फ शराब पी रहा था। आमिर खान ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने कभी शराब नहीं पी थी। लेकिन रीना से तलाक के बाद उन्होंने शराब पीनी शुरू की और वह एक दिन में एक बोतल शराब पी जाते थे। उन्होंने बताया कि मेरा हाल देवदास की तरह हो गया था। मैं खुद को तबाह करना चाहता था। मैंने डेढ़ साल तक यह किया और मैं डिप्रेशन में चला गया, आगे उन्होंने ये भी बताया कि वो अब भी शराब नहीं पीते हैं बस उसी वक्त उन्होंने शराब का खूब सेवन किया था।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी की एक्यूपंचर ट्रीटमेंट की तस्वीर पर मचा बवाल, यूजर्स पूछ रहे कड़वे सवाल
कौन हैं देवदास
शरतचंद्र चटर्जी की उपन्यास है देवदास और उसमें देवदास नाम का एक किरदार है, जो पारो से मोहब्बत करता है, लेकिन पारो की शादी किसी और से हो जाती है। बचपन का वह प्यार अधूरा रह जाता है। देवदास उसके बाद जीवन भर शराब के नशे में रहता है और कोठे पर डांस करने वाली चंद्रमुखी के साथ वक्त बताता है। आखिरकार अधिक शराब के सेवन की वजह से उसकी मृत्यु हो जाती है। इस कहानी पर बॉलीवुड में अब तक तीन से अधिक फिल्में बन चुकी है। पहली फिल्म 1935 में बनी थी, जिसमें केएल सहगल ने मुख्य भूमिका निभाई थी, दूसरी फिल्म 60 के दशक में बनी जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी, तीसरी फिल्म 2002 में बनी जिसमें शाहरुख खान ने देवदास का किरदार निभाया था।