आमिर खान को लेकर भाई फैसल खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Aamir Khan Illegitimate Child: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर उनके भाई फैसल खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि उनके भाई का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था उनका एक नाजायज बच्चा भी है। फैसल खान ने यह दावा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया है। उन्होंने अपने परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फैजल खान ने आमिर खान के परिवार से जुड़े कई खुलासे किए हैं और बताया है जब मैं अपनी फैमिली से नाराज हुआ था, तो मैंने एक लेटर लिखा था, मेरी फैमिली मुझे बार-बार कह रही थी कि तुम शादी करो, शादी करो, प्रेशर बहुत हो रहा था, मैंने लेटर में हर फैमिली मेंबर के बारे में लिखा था कि तुम क्या हो?
ये भी पढ़ें- ताड़का बन डराने को तैयार हैं रश्मिका, यक्षासन बने नवाजुद्दीन, थामा फर्स्ट लुक
फैसल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेरी बहन जो निखत है उसके तीन बार शादी हुई है। आमिर खान की शादी हुई फिर तलाक हो गया, रीना के साथ, फिर उनका रिलेशनशिप था, जेसिका हाइंस के साथ जिसके साथ उनका नाजायज बच्चा भी है। शादी के बाहर वह उस वक्त किरण के साथ लिविंग में था। मेरे पापा ने दो शादी की। मेरी कजन सिस्टर ने दो बार शादी की। तलाक लिया फिर शादी की, तो मैं बोलता था यार कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो?
आमिर खान और जेसिका हाइंस का रिश्ता 25 साल पहले सन 2000 के दौरान सुर्खियों में था। स्टारडस्ट मैगजीन ने अपने रिपोर्ट में दावा किया था कि आमिर और जेसिका के बीच रिलेशनशिप काफी आगे बढ़ गई थी, जेसिका गर्भवती हो गई थी, आमिर ने जेसिका को एबॉर्शन की सलाह दी, लेकिन जेसिका ने बच्चा अबॉर्ट नहीं किया। हालांकि स्टारडस्ट के इस दावे को आमिर खान ने सिरे से खारिज किया था।
फैसल खान ने आमिर खान और परिवार पर पहले भी गंभीर आरोप लगाया था, उन्होंने दावा किया था कि उन्हें 1 साल से ज्यादा समय तक घर पर कैद रखा गया, जबरदस्ती दवाएं दी गई। फैसल खान के इस दावे पर आमिर खान और उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई थी। फैसल खान के आरोपों को आमिर खान के परिवार ने खारिज किया था और उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया था, यह भी कहा गया था कि फैसल परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।