अहान पांडे ने एक वक्त नकार दिया था चंकी पांडे संग रिश्ता
Aahaan Panday: अहान पांडे और चंकी पांडे का परिवार एकजुट है और सभी मिलकर अहान पांडे की सफलता का जश्न मनाते हुए भी नजर आए हैं। सभी अहान पांडे को खुलकर सपोर्ट करते हैं। अहान पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे (आलोक शरण पांडे) के बेटे हैं। सैयारा फिल्म से डेब्यू करने के बाद उन्होंने चंकी पांडे और अनन्या पांडे के के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है। अब वह भी बॉलीवुड स्टार बन गए हैं। लेकिन करीब 8 साल पहले उन्होंने एक बयान दिया था, चंकी पांडे के परिवार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह बयान अब सुर्खियों में आ गया है।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अहान पांडे ने एक वक्त चंकी पांडे के परिवार से रिश्ते को नकार दिया था, उन्होंने कहा था कि यह मजेदार है कि मेरा सरनेम पांडे है. लेकिन मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। मेरे पिता आलोक शरण पांडे हैं और पांडे से मेरा बस यही एक कनेक्शन है। मैंने अपनी पॉपुलैरिटी के जरिए बी टाउन में अपनी पहचान बनाई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 19 साल के अहान पांडे ने यह बात इंस्टाग्राम लाइव पर कही थी। जब उनसे चंकी पांडे के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में होगा AI का इस्तेमाल, कंटेस्टेंट्स के हाथ होगी फैसलों की कमान
अहान पांडे ने ऐसा बयान क्यों दिया था
अहान पांडे ने ऐसा बयान क्यों दिया था? इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। चंकी पांडे और चिक्की पांडे का परिवार एकजुट है। अहान पांडे खुद अनन्या पांडे के साथ रक्षाबंधन के मौके पर तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर नजर आते हैं। इतना ही नहीं कई बार चंकी पांडे भी खुलकर अहान पांडे का समर्थन कर चुके हैं। अहान पांडे की फिल्म की सफलता पर पूरे परिवार ने उन्हें बधाई दी थी और सब उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कभी फार्महाउस तो कभी ऑफिस बुलाकर किया दुष्कर्म, उत्तर कुमार पर गंभीर आरोप
अहान के उस बयान पर यह कयास लगाया जा रहा है कि अहान पांडे का वह बर्ताव शायद इसलिए रहा होगा कि वह चंकी पांडे और अनन्या पांडे के नाम के साथ अपनी पहचान नहीं बनना चाहते, बल्कि वह खुद के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे और अहान पांडे ने सैयारा फिल्म में की गई एक्टिंग के साथ यह साबित कर दिया है कि उन्हें किसी के नाम की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें पहचान बनानी है तो उनकी एक्टिंग और उनकी मेहनत ही इसके लिए काफी है।