मेरा रंग दे से लेकर देश मेरे तक इन देशभक्ति गीतों से रोम-रोम में भर जाता है जोश
15 August Desh Bhakti Gane: मेरा रंग दे बसंती चोला से लेकर देश मेरे देश मेरे मेरी जान है तू तक, बॉलीवुड के कई ऐसे गीत है जो आपके रोम रोम में देशभक्ति का जज्बा भर देंगे। यह दोनों ही गाने अजय देवगन की फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के हैं। लेकिन कुछ पुरानी फिल्में भी है जिनमें सदाबहार देश भक्ति गीत मौजूद है (फिल्म:हकीकत, गाना: कर चले हम फिदा जानो तन साथियों) तो वहीं कुछ नई फिल्में भी हैं जिनमें जबरदस्त देशभक्ति गीत हैं (फिल्म: केसरी, गाना: तेरी मिट्टी में मिल जावां) जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं।
बॉलीवुड में देशभक्ति पर ढेरों गाने बने हैं, लेकिन अगर 10 गानों की चुनिंदा लिस्ट बनानी हो तो आप इन गानों का चुनाव जरूर करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor पर KBC का एपिसोड ऑन एयर होने से पहले बवाल, वर्दी पर उठा सवाल
1964 में आई फिल्म हकीकत का गाना कर चले हम फिदा जानो तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, स्वतंत्रता दिवस की जान माना जाता है। इस गीत को मशहूर गीतकार और जाने-माने शायर कैफ़ी आज़मी ने लिखा था। मोहम्मद रफी ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी, जबकि फिल्म में धर्मेंद्र बलराज साहनी और संजय खान जैसे कलाकार नजर आए थे।
नए जमाने की फिल्मों की अगर बात करें तो केसरी फिल्म का गाना तेरी मिट्टी में मिल जावां, देश भक्ति के जज्बे से भरा हुआ गाना है। इस गाने के लिरिक्स लोगों की जुबान पर हैं। लोग इस गाने की धुन बजने पर खुद भी गुनगुनाने लगते हैं। केसरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। जबकि इस गीत को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है।
देश भक्ति गीतों में मेरा रंग दे बसंती चोला का कई फिल्मों के लिए इस्तेमाल हुआ है। हर फिल्म में यह अलग तरह से दिखाया गया है। मनोज कुमार की फिल्म उपकार का गाना मेरे देश की धरती हो या लता मंगेशकर का गाया हुआ गीत ए मेरे वतन के लोगों, स्वतंत्रता दिवस पर अगर इन गानों को ना सुना जाए तो आजादी का यह पर्व अधूरा सा लगता है। ऊपर दिए गए सभी 10 गाने यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है। इन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं और स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति में डूब सकते हैं।