'120 बहादुर' के टीजर में दिखी जंग और बलिदान की झलक
120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर एक बार फिर पर्दे पर अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार हैं, और इस बार वह देशभक्ति की चादर ओढ़े एक सच्चे हीरो के रूप में नजर आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का पहला टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसने देशवासियों के दिलों में जोश और गर्व भर दिया है।
फिल्म के टीजर में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (परमवीर चक्र विजेता) के किरदार में नजर आते हैं, जिनका नाम 1962 के रेज़ांग ला युद्ध में अदम्य साहस और बलिदान के लिए इतिहास में दर्ज है। यह फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की उस सच्ची कहानी पर आधारित है जिन्होंने हज़ारों चीनी सैनिकों के सामने अपनी जमीन नहीं छोड़ी और हम पीछे नहीं हटेंगे। जैसी गर्जना के साथ वीरता की मिसाल कायम की।
फिल्म के टीजर में दिखाया गया हर सीन्स देशभक्ति से ओतप्रोत है, बर्फीले मैदान, गोलियों की आवाज, सैनिकों की टोली और फरहान का सधा हुआ अभिनय इस बात का संकेत देता है कि यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध पर आधारित नहीं, बल्कि एक भावना है। फरहान का लुक और उनका संजीदा अभिनय दर्शकों को ‘लक्ष्य’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसे उनके आइकॉनिक रोल की याद दिलाता है, लेकिन इस बार वे और भी गहराई के साथ एक रियल हीरो का किरदार निभा रहे हैं। फरहान की दमदार वापसी को दर्शाते हुए, टीजर में उन्हें एक बिल्कुल अलग गंभीर, सधे हुए और दिल को छू लेने वाले अंदाज में दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- शालिनी के साथ पवन सिंह ने फिर मचाया धमाल, दिखी ‘पापे पड़ी’ में शानदार केमिस्ट्री
लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में फिल्माई गई और अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर बनाई गई 120 बहादुर युद्ध के मोर्चे को पूरी सच्चाई के साथ फिर से जीवंत करती है। जमी हुई बर्फीली ज़मीन से लेकर युद्धभूमि की खामोशी तक, हर फ्रेम अपने आप में गहराई समेटे हुए है। फिल्म का निर्देशन किया है राजनीश रेजी घोष ने और इसके निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा। ‘120 बहादुर’ एक ऐसा सिनेमाई अनुभव होने वाला है जो न सिर्फ युद्ध की विभीषिका को दिखाएगा, बल्कि वीरता, बलिदान और देशप्रेम की भावना को भी जीवंत करेगा। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।