महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Hatkanangale : महाराष्ट्र में चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में है और जमकर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही हैं। इसी कड़ी में हम महाराष्ट्र विधनसभा की सभी सीटों के सियासी समीकरण जानने और बताने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में हम आज आपको कोल्हापुर जिले के हातकणंगले विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे।
हाटकनंगले विधानसभा सीट महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। बता दें कि यह विधानसभा सीट कोल्हापुर जिले में स्थित है। निर्वाचन क्षेत्र में हाटकनंगले तालुका में वथर तारफे, वडगांव, वडगांव कस्बा, हाटकनंगले, हेर्ले, रुई, हुपारी तथा वडगांव कस्बा नगर परिषद के राजस्व मंडल भी शामिल हैं।
ये भी पढें : इचलकरंजी में क्या बीजेपी इस बार कर पाएगी वापसी? जानें क्या है इस सीट का सियासी समीकरण
हातकणंगले विधानसभा सीट महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आती है। बता दें कि 2019 में हातकणंगले में कुल 31.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 में यहां से इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजू जयवंतराव अवाले ने शिव सेना के सुजीतकुमार वसंतराव मिनचेकर को 6770 वोटों के अंतर से हराया था।
यह एक एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है। हातकणंगले (एससी) विधानसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 17.99% है। इस विधानसभा में एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 1.05% है। वहीं इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 7.5% है। इस सीट पर अधिकतर ग्रामीण मतदाता है। यहां ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 87.12% है।
ये भी पढें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों दिया तोहफा, अब 3 वर्ष में डिग्री कॉलेज के टीचर्स का गृह जनपद में ट्रांसफर संभव
अगर बात करें पिछले चुनावों की तो 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजू आवले को 73,720 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना के सुजीत मिंचेकर को 66,950 वोट मिले थे और वो दूसरे स्थान पर रहे थे। इससे पहले 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस सीट से शिवसेना के सुजीत मिंचेकर ने जीत हासिल की थी।