महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Ichalkaranji : महाराष्ट्र में चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में है और जमकर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रही हैं। इसी कड़ी में हम महाराष्ट्र विधनसभा की सभी सीटों के सियासी समीकरण जानने और बताने की कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में हम आज आपको कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे।
इचलकरंजी विधानसभा सीट महाराष्ट्र राज्य के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। बता दें कि यह विधनसभा सीट कोल्हापुर जिले में स्थित है। निर्वाचन क्षेत्र में इचलकरंजी राजस्व मंडल तथा इचलकरंजी नगर परिषद शामिल हैं। बता दें कि यह पंचगंगा नदी के तट पर स्थित है और इसके कपड़ा उद्योग के कारण इसे महाराष्ट्र का मैनचेस्टर शहर भी कहा जाता है। पिछले चुनावों में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
ये भी पढें: US Presidential Election: कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति, इलेक्शन सर्वे में ये नाम आया आगे
बता दें कि इचलकरंजी विधानसभा सीट महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आती है। 2019 में इचलकरंजी में कुल 58.07 प्रतिशत वोट पड़े। 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाशना आवड़े ने भारतीय जनता पार्टी के सुरेश हलवंकर को 49810 वोटों के अंतर से हराया था।
इचलकरंजी विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 10.62% है। वहीं इचलकरंजी विधानसभा में अनुसूचित जनजाति मतदाताओं की संख्या लगभग 1,868 है। बता दें कि इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 12.7% है। इस सीट पर ज्यादातर शहरी वोटर हैं। इचलकरंजी विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 9.9% है।
ये भी पढें: शिरोल सीट पर कौन मारेगा बाजी, समझें इस सीट का क्या है सियासी समीकरण
अगर बात करें विधानसभा चुनाव 2019 की तो इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाशना आवड़े ने जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी यहां से दूसरे स्थान पर थी। इससे पहले 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा के सुरेश गणपति हलवणकर ने जीत दर्ज की थी और 2009 में भी इस सीट से सुरेश गणपति ने ही बाजी मारी थीl