आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दिल्ली में आप के करारी हार के समय राघव चड्ढा कहां है यह चर्चा सियासी गलियारों में शुरू हो गई है। जैसे-जैसे चुनाव आयोग के रुझानों में आप की हार दिखाई दे रही थी, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की गैरमौजूदगी को लेकर चर्चा तेज हो गई।
आम आदमी पार्टी इस बार अपनी जीत की हैट्रिक से चूक गई। AAP की बुरी स्थिति के बीच लोग इंटरनेट पर राघव चड्डा को खाेजने लगे। आखिर दिल्ली चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद कहां गायब है? यह बड़ा सवाल है।
बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और नीलम की शादी के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं। मेहंदी, हल्दी, माता की चौकी और संगीत समारोह के बाद चोपड़ा फैमिली में नई बहू का आगमन हो गया है। लेकिन इस बीच खबर सामने आई की घर की बेटी परिणीति चोपड़ा ही शादी समाराेह से गायब हैं।
हालांकि, दिल्ली चुनाव परिणामों से कुछ घंटे पहले ही परिणीति चोपड़ा अपने पति और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ भाई सिद्धार्थ की शादी में पहुंचीं।
परिणीति चोपड़ा के क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे थे कि उनके बीच कुछ मतभेद है और वो इसी वजह से शादी में शामिल नहीं होगीं। लेकिन एक्ट्रेस अपने पति राघव चड्ढा के साथ शादी में शामिल हुईं और अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया।
इसी बीच, राघव चड्ढा अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए रवाना होते हुए देखे गए। परिणीति अपने खूबसूरत पारंपरिक परिधान में बेहद आकर्षक दिख रही थीं।
दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
वहीं उनकी मैचिंग ज्वेलरी ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया। दूसरी तरफ आप नेता राघव चड्ढा भी सफेद कुर्ता-पायजामा और भूरे नेहरू जैकेट में बेहद स्मार्ट नजर आ रहे थे।