नाना पटोले, शरद पवार व उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में बुधवार को कांग्रेस व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के चुनाव प्रचार का बिगुल बजाया। बांद्रा-पूर्व स्थित बीकेसी में आयोजित मविआ का विशाल जनसभा में राहुल, शरद पवार व उद्धव ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति में पंचसूत्री योजनाओं की घोषणा की गई। इसमें सत्तारूढ़ महायुति की महत्वाकांक्षी लाडली बहन योजना के जवाब में एमवीए ने महालक्ष्मी योजना की घोषणा की, जिसके तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि को डबल किए जाने का आश्वासन दिया गया है। इतना ही नहीं एमवीए ने लाडले भाइयों को भी हर महीने 4000 रुपए देने का वादा अपने घोषणापत्र में किया है।
बीकेसी मैदान पर आयोजित जनसभा के दौरान महा विकास अघाड़ी ने राज्य की जनता के लिए 5 गारंटियों का ऐलान किया। विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए ने अपने पंच सूत्रीय घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं को शामिल किया है। एमवीए ने सत्ता में आने के बाद महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 हजार रुपए और महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में उछाला जातिगत जनगणना का मुद्दा, नागपुर से मोदी-अडानी पर किया हमला
इतना ही नहीं एमवीए की सरकार बनने पर युवाओं को भी 4000 रुपए देने का वादा घोषणा पत्र में किया गया।इसके अलावा परिवारों के लिए 25 लाख तक के बीमा की घोषणा की गई है। इसी तरह किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। एमवीए ने किसानों का डेढ़ लाख तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया।
महाविकास आघाडीची गॅरंटी ‘लोकसेवेची पंचसूत्री’
महाराष्ट्राच्या उज्ज्वल भविष्यासाठी आणि विकासासाठी महाविकास आघाडीची गॅरंटी जाहीर#लोकसेवेची_पंचसूत्री pic.twitter.com/0ynkWZ7JJk— Maharashtra Congress (@INCMaharashtra) November 6, 2024
साथ ही किसानों को 3 लाख रुपए तक की कर्जमाफी एवं नियमित ऋण भुगतान के लिए 50 हजार रुपए का प्रोत्साहन की घोषणा। यह भी घोषणा की गई कि जातिवार जनगणना कराई जाएगी तथा 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को हटाने का प्रयास व 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं देगी। एमवीए के नेताओं ने सत्ता में आने के बाद इन योजनाओं को लागू करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:– ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है, महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी आदित्यनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि “हम जो करते हैं, वह खुल कर करते हैं। अंधेरे में कुछ नहीं करते। हमने किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया है। जो करते हैं वही कहते हैं। जो नहीं करते वह कहते नहीं हैं। हम बच्चों को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार देंगे। बालकों के साथ-साथ बालिकाओं को भी निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। रोजगार मिलने तक क्या करें, यह पंचसूत्री में है। हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी को परिभाषित करना होगा। बेरोजगार युवाओं को 4,000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने महा विकास अघाड़ी को बड़ी ताकत दी। इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में हर कोई एमवीए के साथ खड़ा होगा। क्योंकि राज्य में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। मालवण हादसा प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति को दर्शाता है।