शिवसेना नेता ने ज्वाइन की बीजेपी
ठाणे: ठाणे जिले की मुरबाड विधानसभा क्षेत्र से महायुति की ओर से भाजपा के किसन कथोरे को एक बार फिर से भाजपा ने उम्मीदवारी घोषित की है। कथोरे को टिकट मिलते ही महायुति में महाभारत छिड़ चुका है। महायुति में शामिल शिवसेना पदाधिकारियों के बगावत के सुर उठने के बाद अब भाजपा विधायक और उम्मीदवार किसन कथोरे ने शिवसेना को झटका देना शुरू कर दिया है।
बुधवार की सुबह विधायक किसन कथोरे की मौजूदगी में शिवसेना के उप शहर प्रमुख तेजस म्हस्कर ने शिवसेना से नाता तोड़ते हुए भाजपा में धूमधाम से प्रवेश किया। बदलापुर शिवसेना (शिंदे) के शहर प्रमुख वामन म्हात्रे के लिए यह बड़ा झटका समझा जा रहा है। क्योंकि वामन महात्रे दो दिन पहले घोषणा कर चुके है की वह मुरबाड से निर्दलीय चुनावी समर में उतरेंगे। जिससे भाजपा खेमे में बेचैनी महसूस की थी। तेजस महस्कर का क्षेत्र में प्रभाव व दबदबा है जिसका भाजपा को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– मुंबई में चला सीएम शिंदे का सिक्का, महायुति में 18-15-3 का फॉर्मूला हुआ फाइनल!
तेजस महस्कर की भाजपा में प्रवेश प्रक्रिया के बाद स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसन कथोरे ने कहा कि “शिवसेना हमारी सहयोगी पार्टी है। समान विचार धारा तथा विकास के मुद्दे को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। इसके अलावा मैं गुरुवार को आवेदन पत्र भी भरने जा रहा हूं। तेजस हमारे परिवार का बेटा है और उसके पिता के साथ मेरा करीबी रिश्ता है। वह मेरा समर्थन करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ है।”
बीजेपी उम्मीदवार किसन कथोरे ने कहा कि हमारी ताकत बढ़ी है। प्रतिदिन सैकड़ों कार्यकर्ता प्रवेश कर रहे हैं। हाल ही में मुस्लिम भाई भी शामिल हुए। कथोरे ने कहा कि यह एक अलग जीत की शुरुआत है। साथ ही यह किसी को झटका देने की कोशिश नहीं है। हम विचारों के साथ एक साथ आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना ने भी जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से मैदान में उतरेंगे एकनाथ शिंदे
बता दें कि सोमवार को शिवसेना शिंदे गुट के भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष पवार शिवसेना के कुछ पदाधिकारियों के साथ एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए है। उन्होंने वरिष्ठ नेता शरद पवार से मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) में प्रवेश किया।
बगावत का दूसरा निशाना बदलापुर शिवसेना के शहर प्रमुख और पूर्व शहर अध्यक्ष वामन म्हात्रे करने की तैयारी में हैं। ऐसी संभावना है कि वामन म्हात्रे बिना किसी पार्टी में शामिल हुए निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे। उनके करीबियों की बात पर यदि विश्वास किया जाए तो म्हात्रे 28 अक्टूबर को निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।