ममता बनर्जी (डिजाइन फोटो)
West Bengal Politics: बिहार में जीत के बाद बीजेपी ने अब बंगाल फतह का लक्ष्य बनाया है। लेकिन रणनीति वही है। पश्चिम बंगाल बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया लेटेस्ट पोस्टर सिर्फ एक ग्राफिक नहीं है, बल्कि एक सोची-समझी और आक्रामक रणनीति की शुरुआत है।
पोस्टर में एक तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आधा चेहरा है, और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का। उसके ऊपर मोटे अक्षरों में “BOTH ARE SAME” लिखा है। यानी दोनों एक जैसे हैं।
We Bengalis will forever remember Mamata’s 15-year tenure as the era of “Jungle Raj”!! pic.twitter.com/OIgpq8Usj1 — BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 14, 2025
इस एक तस्वीर के जरिए बीजेपी बंगाल के वोटरों के मन में वही डर बिठाने की कोशिश कर रही है जो बिहार ने 1990 के दशक में अनुभव किया था। हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लालू यादव के शासन को बताने के लिए “जंगल राज” शब्द का इस्तेमाल करते हुए सत्ता विपक्षी की हार की पटकथा लिख दी थी।
भारतीय जनता पार्टी ने अब वही फार्मूला और वही कहानी बंगाल की धरती पर आजमाना शुरू कर दिया है। जिसका संदेश साफ है कि अगर आप ममता बनर्जी को वोट देते हैं, तो आप असल में बंगाल को उसी अराजकता की ओर धकेल रहे हैं जिससे बिहार नीतीश को लाने के बाद बच पाया है।
इस पोस्टर का सार समझने के लिए हमें बिहार की राजनीति पर नजर डालनी होगी। बिहार में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक हर बड़े नेता ने अपनी रैलियों में बार-बार “जंगल राज” शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने लालू राज के दौरान की अपहरण, रंगदारी, हत्या और भ्रष्टाचार की कहानियां सुनाईं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ज्वाइन करेंगे प्रशांत किशोर? प्रियंका के साथ ‘सीक्रेट मीटिंग’ ने बढ़ाई हलचल, अब होगा खेला?
बीजेपी ने बिहार के लोगों को भरोसा दिलाया कि RJD की वापसी का मतलब “लालटेन युग” और “गुंडा राज” की वापसी होगी। तेजस्वी यादव ने भले ही बार-बार दावा किया हो कि वे किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन बीजेपी का कैंपेन इतना आक्रामक था कि यह जनता के बीच गूंजा, जिसके परिणामस्वरूप RJD की लीडरशिप वाला गठबंधन बुरी तरह हार गया।
अब बीजेपी की IT सेल और रणनीतिकार इसी बिहार मॉडल को बंगाल में लागू कर रहे हैं। बीजेपी ममता बनर्जी के 15 साल के शासन को उसी नज़रिए से पेश कर रही है। पोस्टरों के ज़रिए, बीजेपी यह संदेश दे रही है कि वे बंगाल में ममता बनर्जी के 15 साल के कार्यकाल को हमेशा अराजकता के युग के रूप में याद रखेंगे।
इसके अलावा बीजेपी अब ममता बनर्जी की इमेज को “दीदी” से बदलकर “हिटलर” की बनाना चाहती है, जिनके राज में कानून का राज खत्म हो गया है। सोमवार को बीजेपी ने खुलेआम उन्हें हिटलर कहा और दोनों के आधे-आधे चेहरों वाली एक तस्वीर भी पोस्ट की।
The dictator is rattled!! pic.twitter.com/tylmnXziHQ — BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 15, 2025
बीजेपी के ये दोनों ही पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं। फिलहाल इन पर अभी ममता बनर्जी या उनकी पार्टी के किसी भी नेता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन पोस्टरों को लेकर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।