संजय राउत (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को संपन्न होगे और अब कल यानी 23 नवंबर को सभी राजनीतिक दलो को रिजल्ट का इंतजार है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां दांवा कर रही है कि इस बार बहुमत से सत्ता में आने वाली है।
इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भी दांवा कि इस बार उनकी तीन पार्टियों में 160 सीटें सत्ता में आने वाली है। इनमें उद्धव ठाकरे शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरद पवार और कांग्रेस के नेता शामिल है।
इस दांवे के साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दूर दराज से नेता चुनकर आने वाले है। उनके लिए मुंबई में रहने की व्यवस्था करने के लिए भी पार्टी ने योजना बना ली है। उनका मानना है कि इस दौरान खोखे वाले लोग भी उनके नेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the #MaharashtraElection2024 results coming out tomorrow, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The results will be out tomorrow. We are sure that we are going to get the majority. 160-165 of our MLAs would be elected… The 'Khokha walas'… pic.twitter.com/pQnA8ZeWUi
— ANI (@ANI) November 22, 2024
कल आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “कल नतीजे आएंगे। हमें यकीन है कि हमें बहुमत मिलने वाला है। हमारे 160-165 विधायक चुने जाएंगे। ‘खोखा वाले’ उन पर दबाव बनाएंगे, इसलिए हमने उनके लिए एक होटल में एक साथ रहने की व्यवस्था की है। शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की भूमिका होगी (सीएम चेहरा चुनने में) एमवीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सर्वसम्मति से फैसला लेंगे। अभी कोई फॉर्मूला नहीं बना है, सभी लोग एक साथ बैठेंगे और सीएम चुनेंगे।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए महाविकास अघाड़ी में तीनों पार्टी शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस तीनों पार्टी मिलकर फैसला लेंगे और मुख्यमंत्री पद के लिए नेता चुनेंगे। बागी नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि वे किसी भी नेता को बागी नहीं मानते। चुनाव लड़ना सभी का हक है चाहे वे निर्दलीय चुनाव लड़े।
इस समय पार्टी ने सभी छोटे-बड़े नेता और निर्दलीय नेताओं से बातचीत शुरू रखी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार आएगी इसका फैसला कल यानी 23 नवंबर को किया जाएगा।
महाविकास अघाड़ी से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें…