मनीशा कायंदे (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: लातूर में महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने किसानों को अपनी जमीन खाली करने का नोटिस दे दिया है, जिसके बाद अब किसान अपनी जमीन बचाने के लिए सरकार से गुहार कर रहे है। इस पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि शिवसेना अपने विचारों पर कायम है।
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर से लातूर के किसानों को जमीन के मामले में नोटिस मिलने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “जहां तक शिवसेना का सवाल है, हम वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों पर अपने विचार पर कायम हैं। इस पर एक जेपीसी है और इसमें शिवसेना के सदस्य हैं; सदस्य बहुत मुखर हैं। लेकिन अन्य पार्टियां वक्फ बोर्ड का समर्थन करती दिख रही हैं, हालांकि उनकी भूमिका मुसलमानों के खिलाफ भी है।”
महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर से लातूर के किसानों को जमीन के मामले में नोटिस मिलने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, जहां तक शिवसेना का सवाल है, हम वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों पर अपने विचार पर कायम हैं।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On Latur farmers getting notices from Maharashtra Waqf Board over land, Shiv Sena leader Manisha Kayande says, "As far as Shiv Sena is concerned, we stand by our view on Waqf Board and Waqf properties. There is a JPC on it and it has members of Shiv… pic.twitter.com/ogEHk7wzG2
— ANI (@ANI) December 8, 2024
मनीषा कायंदे ने ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ने की बात पर कहा कि नेताओं के बीच लीड करने के लिए होड़ लगी हुई है, लेकिन ये हो नहीं पा रहा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कथित बयान ‘भारत गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार’ पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “भारत गठबंधन में नेताओं के बीच नेतृत्व करने की होड़ लगी हुई है। पहले उद्धव ठाकरे नेतृत्व करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
शरद पवार और एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा, “शरद पवार का हर कोई सम्मान करता है, क्योंकि वह वरिष्ठ नेता हैं। न तो सुप्रिया सुले और न ही नाना पटेल उनका चेहरा हैं। नाना पटोले ने सीएम चेहरा बनने की बहुत कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अचानक ममता बनर्जी इसका सपना देख रही हैं…यह डूबता जहाज है। अगर वह डूबते जहाज की कप्तान बनना चाहती हैं, तो हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On West Bengal CM Mamata Banerjee's reported statement 'willing to lead INDIA alliance,’ Shiv Sena leader Manisha Kayande says, "In INDI Alliance, leaders are in a competition to lead. First Uddhav Thackeray wanted to lead but it didn't happen.… pic.twitter.com/9FZ6Bll991
— ANI (@ANI) December 8, 2024
महाराष्ट्र में आज विशेष तीन दिवसीय सत्र का दूसरा दिन है। इस सत्र में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधान भवन पहुंच चुके है। इस सत्र के पहले दिन सभी विधायक दल के नेताओं ने विधायक पद की शपथ ली। हालांकि, विपक्ष महाविकास अघाड़ी ने ईवीएम का विरोध करते हुए विधायक पद की शपथ लेने से इंकार कर दिया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…