महायुति (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब एक चरण और नजदीक आ गया है, जहां चुनाव से नामांकन वापस लेने की तारीख अब खत्म हो चुकी है और उम्मीदवारों की संख्या व नाम साफ हो चुके है। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए उम्मीदवारी से पीछे हटने की मियाद सोमवार को खत्म हो गई।
ये बात साफ है कि अब महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 4140 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दौरान महायुति में अजित के साथ दगाबाजी की तस्वीर सामने आई है। अजित की राकां के 8 उम्मीदवारों को विपक्षी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के साथ – साथ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बागियों से भी मुकाबला करना होगा।
महायुति में सीटों के बंटवारे के बाद भी अजित की राकां के 13 उम्मीदवारों के खिलाफ सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के उम्मीदवारों ने बगावत का बिगुल बजाया था। सोमवार की शाम को नाम वापस लेने की मियाद खत्म होने तक 5 उम्मीदवारों को महायुति के नेताओं ने मना लिया। लेकिन 8 बागी अभी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार को महायुति की कुल 8 सीटों से खतरा बना हुआ है। तो वहीं कुछ उम्मीदवारों ने समय लेते नाम वापस ले लिया है, जिससे अजित पवार को थोड़ी राहत की सांस मिली है।
1) शिवाजीनगर मानखुर्द- नवाब मलिक बनाम बुलेट पाटिल (शिवसेना)
2) मोर्शी- देवेंद्र भुयार बनाम उमेश यवलकर (भाजपा)
3) आष्टी- बालासाहेब आजबे बनाम सुरेश धस (भाजपा)
4) देवलाली- सरोज अहिरे बनाम राजश्री अहेर (शिवसेना)
5) बांद्रा – पूर्व- जीशान सिद्धिकी बनाम कुणाल सरमलकर (शिवसेना)
6) अमलनेर – अनिल पाटिल बनाम शिरीष चौधरी (भाजपा)
7) अमरावती -सुलभा खोडके बनाम जगदीश गुप्ता (भाजपा)
8) जुन्नर – अतुल बेनके बनाम आशा बुचके (भाजपा)
यह भी पढ़ें- रामदास आठवले को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, बोले- महायुति के खिलाफ करेंगे प्रचार
1) अणुशक्ति नगर- सना मलिक बनाम अविनाश राणे (शिवसेना)
2) डिंडोरी- नरहरि झीरवाल बनाम धनराज महाले (शिवसेना)
3) उदगीर- संजय बनसोडे बनाम दिलीप गायकवाड़ (भाजपा)
4) पथरी- राजेश विटेकर बनाम रंगनाथ सोलंखे (बीजेपी)
५) वसमत- राजू नवघरे- मिलिंद एबला।
वैसे देखा जाए तो महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन इस तरह से आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होना अजित पवार की पार्टी के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने है और मतगणना 23 नवंबर को होनी है।
यह भी पढ़ें- नागपुर में बागियों ने दिए कांग्रेस को झटके, अनीस अहमद और गेव अवारी के करिअर पर लगा ग्रहण