(कॉन्सेप्ट फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव संपन्न होने में अब लगभग 30 दिन और शेष बचे हैं। मंगलवार को चुनावी अधिसूचना जारी हो जाएगी तथा 29 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इस बीच बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को आ गई थी। लेकिन विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी (मविआ) में अभी भी सीटों के बंटवारे खींचतान ही चल रही है। इसी बीच सोमवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात तथा शिवसेना उद्धव गुट के सांसद व प्रवक्ता संजय राउत की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा की खबर तेजी से वायरल हुई। इस पर राउत भड़क गए। राउत ने खबरों को हास्यास्पद बताया और उखड़ते हुए कहा कि हम पर शंका व्यक्त करनेवाले एक बाप की औलाद नहीं होंगे।
महा विकास आघाड़ी में कुछ तो गड़बड़ होने की खबर सोमवार को राज्य में चर्चा का विषय बन गई। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से आई खबर में दावा किया गया कि उद्धव गुट वापस महायुति में जा सकता है। राउत ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारी सरकार गिराई, हमें जेल में डाला, हमारी पार्टी और चुनाव चिन्ह छीन लिया। इतना ही नहीं महाराष्ट्र को गद्दारों के हाथ में सौंप दिया। इस वजह से हम जिनके खिलाफ लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– अजित पवार गुट के विधायक का बड़ा आरोप, बोले- हमारे बीच लड़ाई कराना चाहते हैं कुछ BJP नेता
संजय राउत ने कहा कि भाजपा के साथ वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि अफवाह उड़ाने वाले अपने स्वार्थ के लिए हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र के स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं करेगी। उनसे हाथ मिलाना औरंगजेब, अफजल खान से संबंध जोड़ने जैसा ही है। हमें जो करना होता है हम छाती ठोककर करते हैं।
वंचित बहुजन आघाडी के प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले ने कुछ दिन पहले कहा था कि संजय राउत 25 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। इसके बाद फडणवीस 5 अगस्त को खुद गाड़ी चला कर उद्धव के निवास ‘मातोश्री’ गए थे। वहां उनके बीच करीब दो चर्चा चली। यही खबर सोमवार को कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें:– छगन भुजबल के घर में होगी बगावत, MVA के संपर्क में समीर भुजबल! महायुति के लिए नांदगांव सीट बनी मुसीबत
उद्धव के महायुति में जाने की संभावना को कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बीजेपी का दुष्प्रचार बताया उन्होंने कहा कि संजय राउत की अमित शाह से मुलाकात जैसे किसी विषय पर हमारी कांग्रेस आलाकमान से कोई बात नहीं हुई है। रही बात सीटों के आवंटन की, तो वह मसला भी हल हो गया है। 7-8 जगहों पर जो मतभेद थे, उसे भी हम मंगलवार दूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी फेविकोल का मजबूत जोड़ है।