नीतेश राणे (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे ने अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (यूबीटी) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए है। नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर पैसे लेकर विधानसभा चुनाव की उम्मीदवारी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
नितेश ने कहा कि मेरे पिता नारायण राणे ने जब 2005 में शिवसेना छोड़ी थी तब आरोप लगाए थे कि उद्धव ठाकरे पार्टी का टिकट बेचते हैं। यह एक अहम सत्य है और यह आज भी जारी है। नितेश ने आरोप लगाया कि यूबीटी में जो बगावत चल रही है, उसका कारण यह है कि जो मातोश्री में बैग पहुंचाएगा, उसे टिकट मिलेगा।
नितेश ने रविवार को कहा कि शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राऊत सुबह उठकर चाहे बगावत रोकने के लिए चाहे जितना भी ताव दिखा लें, लेकिन शिवसैनिकों के साथ उद्धव के व्यापार के कारण निष्ठावान शिवसैनिकों के साथ अन्याय करते है।
नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे को जिहादी हृदय सम्राट कहा तो वहीं संजय राऊत से आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे को खतरा होने की बात भी कही। नितेश ने कहा कि 26 नवंबर को राऊत फडणवीस को गुलदस्ता देते हुए फोटो खिंचाएंगे।
यह भी पढ़ें- मुंबई में महायुति में छिड़ा संग्राम, माहिम, मानखुर्द सहित इन आधा दर्जन सीटों पर विवाद से बदला राजनीति का रूख
नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे और संजय राऊत द्वारा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाए जाने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उद्धव और राऊत यह नहीं समझेंगे कि देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व और हम सभी की सुरक्षा के लिए कितनों को अपना दुश्मन बनाया है।
कोई आड़े आता है तो देवेंद्र फडणवीस उसे मुंहतोड़ जबाव देते हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नितेश ने उद्धव और राऊत की सुरक्षा पर तंज कसते हुए मांग की कि राज्य सरकार उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा हटा ले क्योंकि उन्हें कोई मच्छर भी मारने नहीं आएगा।