शरद पवार (सौजन्य-एएनआई)
बारामती: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसके चलते विपक्ष ने कई बार चुनाव आयोग पर निष्पक्ष रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। हाल ही में शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोप के बाद से सभी राजनेताओं के बैग चेक किए जा रहे है।
इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत आज बारामती में एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार का बैग चेक किया गया। अधिकारियों ने जैसे ही शरद पवार बारामती में अपने हेलीकॉप्टर से उतरे उनका बैग चेक किया गया। इससे पहले कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बैग चेक करने का सिलसिला शुरू रहा है।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी और महायुति के नेताओं जैसे देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार का भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बैग की चेकिंग की है। हाल ही में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए गए थे।
Maharashtra: NCP (SP) leader Sharad Pawar's helicopter and bag were checked today in Baramati pic.twitter.com/TBMLX1LFLM — IANS (@ians_india) November 17, 2024
संजय राउत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत जारी आदर्श आचार संहिता के बाद कहा था कि शिवसेना यूबीटी नेता और कांग्रेस के नेताओं को रोककर उनके बैग चेक किए जा रहे है, उनके काफिलों को रोक कर जांच की जा रही है।
लेकिन ये सिर्फ एक तरफ ही क्यों है? ऐसा कहते हुए शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। इसके बाद चुनाव आयोग सतर्क हो गया और लगातार सभी राजनेताओं के बैगों की जांच शुरू कर दी गई।
शरद पवार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बताते चले कि जब से चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठे है तब से तमाम राजनेताओं के बैग के साथ-साथ उनके हेलीकॉप्टर की भी पूरी तरह से जांच की जा रही है। महाराष्ट्र में 3 दिन बाद पूरे राज्य में एक ही चरण में चुनाव होने वाले है, जिसको लेकर चुनावी माहौल गरम हो गया है।