शरद पवार (सौजन्य-एएआई)
नाशिक: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रैली करना शुरू कर दिया है। इस बीच शरद पवार ने भी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए चुनावी रैली का शेड्यूल बना लिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस में बगावत कर अजित पवार गुट में शामिल होने वाले नाशिक जिले के विधायकों के खिलाफ प्रचार करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार मैदान में उतरेंगे।
शरद पवार 12 नवंबर को जिले में एक ही दिन में 6 जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद महाविकास आघाड़ी की भी रैलियां होंगी। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ गए विधायकों को घेरने के लिए शरद पवार ने 12 नवंबर को एक ही दिन में 6 रैलियों का आयोजन किया है।
शरद पवार की इन रैलियों में येवला में मंत्री छगन भुजबल, दिंडोरी में विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल, कलवण के विधायक नितीन पवार, सिन्नर के विधायक माणिकराव कोकाटे, निफाड के विधायक दिलीप बनकर को निशाना बनाया जाएगा।
इसके बाद नाशिक पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भी उनकी रैली होगी। शरद पवार 12 नवंबर को कलवण में नितीन पवार के खिलाफ और माकपा के उम्मीदवार जे.पी. गावित के समर्थन में सुबह 6:30 बजे सभा करेंगे। इसके बाद दिंडोरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चारोस्कर के लिए दोपहर 12 बजे सभा होगी।
यह भी पढ़ें- बाला साहेब ठाकरे और वीर सावरकर का किया अपमान, फिर भी कांग्रेस का साथ दे रहे उद्धव ठाकरे
निफाड में ठाकरे गुट के उम्मीदवार अनिल कदम के लिए वे दोपहर 1 बजे सभा करेंगे। येवला में माणिकराव शिंदे के समर्थन में शरद पवार की सभा 3 बजे होगी। सिन्नर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उदय सांगळे के लिए 5 बजे सभा होगी। नाशिक पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के शरद पवार गुट के उम्मीदवार गणेश गिते के लिए शाम साढ़े 7 बजे सभा आयोजित की गई है।
आपको बताते चले कि शरद पवार ने इस बार चुनावी मैदान में बारामती विधानसभा क्षेत्र से अजित पवार के खिलाफ अपने पोते युगेंद्र पवार को खड़ा किया है। इस बार बारामती विधानसभा चुनाव क्षेत्र के साथ-साथ शरद पवार को बागी नेताओं के क्षेत्रों में भी अपना दबदबा बनाए रखना है और जनता का विश्वास जीतना है।
यह भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में नहीं चलेगा ये सब’ राज्य में बटेंगे तो कटेंगे नारे पर भड़के अजित पवार