अजित पवार ने शुरू किया चुनाव प्रचार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र 6 नवंबर को जारी किया जाएगा। एनसीपी कल यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र की घोषणा करने जा रही है। एनसीपी उन सभी सीटों के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार घोषणापत्र की घोषणा करेगी जहां वह विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
एनसीपी के घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम बुधवार को बारामती में होगा। बारामती के लिए पार्टी के राज्यस्तरीय और निर्वाचन क्षेत्र घोषणापत्र दोनों का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुंबई और गोंदिया में राज्यवार घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बारामती में घोषणापत्र अनावरण का कार्यक्रम 6 नवंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार के साथ पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि अजित पवार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के बीच शरद पवार का बड़ा ऐलान, बताया राजनीति से कब लेंगे सन्यास!
वहीं मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और गोंदिया में एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्रवार घोषणापत्र एनसीपी के उम्मीदवार और स्थानीय नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जारी करेंगे।
बता दें कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2024 का विधानसभा चुनाव सत्तारूढ़ गठबधंन महायुति के साथ लड़ रही है। महायुति में एनसीपी के अलावा भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल है।
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को नतीजें घोषित किए जाएंगे। 4 नवंबर को नामांकन का आखरी दिन था। नामांकन वापस होने के बाद अब सभी के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।
गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिन से वे बारामती के दौरे पर थे। महायुति सरकार द्वारा इस साल के बजट के दौरान मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें:– नागपुर से देवेंद्र फडणवीस ने शुरू किया प्रचार अभियान, बोले निर्वाचन क्षेत्र में नहीं दे पाएंगे ज्यादा समय
अजित पवार ने बतौर वित्त मंत्री लाडकी बहिन याेजना की घोषणा की थी। जिसके बाद से एनसीपी के साथ महायुति में शामिल बीजेपी और शिवसेना इस योजना का जोर-शोर से प्रचार कर रही है।