सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। अब 8 फरवरी को मतगणना के बाद पता चलेगा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे या भारतीय जनता पार्टी ढाई दशक बाद राजधानी में कमल खिला पाएगी। ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
वहीं, मैटराइज के सर्वे में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है। क्या कहता है मीटराइज का सर्वेमीटराइज के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी और आप के बीच बेहद कांटे की टक्कर है, जिसमें भगवा पार्टी को थोड़ी बढ़त मिल सकती है।
मैटराइज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। कहा गया है कि कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलेंगी। इस एग्जिट पोल में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पूरे चुनाव के दौरान एक बड़ा सवाल बना रहा कि इस बार मुस्लिम वोटरों का रुख क्या रहेगा। 2020 में हुए दंगों के बाद से लगातार पूछा जा रहा है कि क्या दिल्ली के मुस्लिम वोटर पहले विधानसभा चुनाव में आप को छोड़कर कांग्रेस की तरफ लौटेंगे। अब मैटराइज के सर्वे में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई है। इसका नतीजा थोड़ा चौंकाने वाला है।
मैटराइज के सर्वे के मुताबिक मुस्लिम वोटरों ने कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी पर भरोसा जताया है। एग्जिट पोल के मुताबिक 67 फीसदी मुसलमानों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। तो 9 फीसदी वोटरों ने कांग्रेस को चुना। वहीं, 11 फीसदी मुसलमानों ने इस बार बीजेपी को दिल्ली लाने के लिए कमल का बटन दबाया है। अन्य को 13 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने का अनुमान है।
ऐसे में फिर सवाल उठता है कि क्या बीजेपी से मुसलमानों की नजदीकियां बढ़ रही हैं। पिछले कुछ चुनावों में भी ऐसा देखने को मिला है। हाल के दिनों में बीजेपी ने कई मुस्लिम बहुल सीटों पर जीत दर्ज की है, इसलिए कई पोस्ट पोल सर्वे में भी यह बात सामने आई है कि मुसलमानों ने भी बीजेपी को अच्छी खासी संख्या में वोट दिया है।
दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माना जा रहा है कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून की वजह से मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी को वोट देना शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार मंचों से इसका जिक्र कर चुके हैं। हालांकि यह एग्जिट पोल्स के अनुमान हैं। असली नतीजे तो 8 तारीख को ही पता चलेंगे।