मुंबई पुलिस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। इस बाबत आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकमान्य तिलक मार्ग थाना पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम ने बीते गुरुवार की रात कुछ लोगों को रोका।
मामले पर पुलिस के अनुसार, इन लोगों की तलाशी लिए जाने पर उनके पास 2.3 करोड़ रुपये की नकदी मिली। रकम लेकर जा रहे ये लोग न तो नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके और न ही वे इतनी बड़ी रकम ले जाने का कोई कारण ही बता पाए।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र को लूटने के लिए की गद्दारी, अमरावती के रण से उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर चलाए तीर
वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर भी सतर्क हैं। पुलिस की मानें तो अब आज शुक्रवार की सुबह तक हुई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद धन जब्त कर लिया गया तथा नकदी ले जा रहे 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बाद में जांच के लिए नकदी आयकर विभाग को सौंपी जा चुकी है।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: नागपुर बना चुनावी कुश्ती का सबसे बिजी अखाड़ा, एड़ी-चोटी का जोर लगा रहीं पार्टियां
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र में बीते 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक नकदी समेत 252 करोड़ रुपये की शराब, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गईं थीं। बीते 3 सप्ताह से अधिक समय के दौरान 63.47 करोड़ रुपये नकदी, 33.73 करोड़ रुपये की शराब, 32.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 83.12 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं और (मतदाताओं को प्रलोभन से जुड़ीं) 36.62 रुपये की मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई थीं। (एजेंसी इनपुट के साथ)