नवाब मलिक और अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अजित गुट से अब तक टिकट की घोषणा नहीं करने के बाद मलिक ने चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया है। नवाब मलिक 29 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विराेध किया था।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि “मैं 29 अक्टूबर को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करूंगा। जनता ने मुझसे यहां से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। मानखुर्द शिवाजी नगर में चल रही गुंडागर्दी और नशे के कारोबार से जनता बहुत परेशान है। जनता बदलाव चाहती है और मैं मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ूंगा और निश्चित रूप से जीतूंगा। मुझे परवाह नहीं है कि कौन मेरा विरोध कर रहा है, जनता मेरा समर्थन कर रही है और मैं चुनाव लड़ूंगा।”
#WATCH | Maharashtra: NCP leader Nawab Malik says, “I will be filing my nomination on 29th October from the Mankhurd Shivaji Nagar Assembly constituency. The public has urged me to contest elections from here. The public is very upset with the hooliganism and drug business which… pic.twitter.com/4NlfkfJmJ8
— ANI (@ANI) October 26, 2024
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव में 211 हुई महायुति के उम्मीदवारों की संख्या, 77 सीटों पर रस्साकशी जारी
हालांकि अजित के नेतृत्व वाली एनसीपी ने नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अनुशक्ति नगर से प्रत्याशी बनाया है। लेकिन बीजेपी के विराेध के कारण नवाब मलिक के नाम की घाेषणा अब तक नहीं की है।
बता दें कि एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक को उम्मीदवारी दिए जाने का बीजेपी विराेध ने विरोध किया था। बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने कहा था कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा कि ‘‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।”
यह भी पढ़ें:– पिता करते थे देवेंद्र फडणवीस का समर्थन अब उन्हीं के खिलाफ चुनावी मोर्चा लेंगे प्रफुल्ल गुडधे पाटिल, पुरानी फोटो वायरल