प्रताप अडसाद
अमरावती: जहां एक तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख की कार पर बीते सोमवार रात किए गए भयंकर पथराव के बाद एक अन्य खबर के मुताबीक महाराष्ट्र के ही BJP विधायक और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रताप अडसाद की बहन चाकू से किए गए हमले में घायल हो गईं हैं ।
मामले पर पुलिस ने आज यानी मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, बीते सोमवार देर रात करीब आठ बजे अर्चना रोठे पर अमरावती जिले में दो लोगों ने चाकू से हमला किया। सोमवार को ही महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का आखिरी दिन भी था।
महाराष्ट्र चुनावों की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Maharashtra: Archana Rothe, sister of BJP MLA Pratap Adsad, was attacked by three assailants while traveling through Satefal Fata in Amravati. She sustained injuries and was treated in Chandur Railway. Police are investigating the attack pic.twitter.com/i6B0zYb1b9 — IANS (@ians_india) November 19, 2024
जानकारी दें कि, अडसाद धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें BJP ने इस सीट से एक बार फिर से टिकट दिया है। घटना बाबत अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद नेबताया कि अडसाद की बहन अर्चना रोठे एक कार से जा रही थीं और बीच रास्ते में रुकी थीं।
वहीं SP आनंद के अनुसार, तभी पीछे से दो लोग आए और सतेफल फाटा के पास उन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले में अर्चना के बाएं हाथ पर तीन घाव हुए हैं। बाद में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र चुनावों की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि, बीते सोमवार रात को ही महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख की कार पर पथराव के संबंध में फिलहाल चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
इस बाबत जानकारी दें कि, पूर्व मंत्री देशमुख नारखेड गांव में जब एक जनसभा में भाग लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया जिससे वह घायल हो गये। इस घटमा के तुरंत बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले कटोल में उनका इलाज कराया गया लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उन्हें बाद में नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। (एजेंसी इनपुट के साथ)