(डिजाइन फाेटो)
नासिक: कलवान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र के 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जो नासिक जिले में स्थित है। यह सीट एसटी के लिए आरक्षित है। कलवान विधानसभा डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। कलवान विधानसभा में 2019 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक कुल 268757 वोटर्स हैं। इस सीट पर आदिवासी वाेटरों का दबदबा हैं। इसीलिए यह सीट एसटी के लिए आरक्षित है।
कलवान (एसटी) विधानसभा में एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 222,483 है जो कुल मतदाताओं का लगभग 81.56% है। वहीं इस सीट पर एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 5,674 है जो 2.08% है। इसी प्रकार यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 3,546 है।
कलवान विधानसभा सीट का अधिकतम हिस्सा ग्रामीण इलाके में है। यहां ग्रामीण वोटरों के संख्या 98.37 प्रतिशत है। वहीं यहां शहरी इलाका कम होने की वजह से शहरी मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है। कलवान क्षेत्र में मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय निवास करता है, जिनमें वारली, कोली, भिल और अन्य जनजातियां प्रमुख हैं। इन जनजातियों की अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, जिसमें उनके त्योहार, पारंपरिक नृत्य और गीत शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- येवला विधानसभा सीट: महाराष्ट्र की वह सीट जहां दिखता है छगन का चुनावी ‘भुजबल’, इस बार मिलेगी चुनौती?
कलवान विधानसभा सीट एसटी के लिए आरक्षित है। इस सीट पर 1990 से विधायक अर्जुन पवार का कब्जा था। 2014 के विधानसभा चुनाव में अर्जुन पवार को सीपीआई-एम के जीवा पांडु गावित ने मामूली अंतर से हरा कर 25 साल के अर्जुन पवार के विजय रथ राेका। लेकिन 2019 में एनसीपी ने अर्जुन पवार के बेटे नितिन को यहां से चुनावी मैदान में उतारा और उन्होंने यह सीट जीत ली।
यह भी पढ़ें:- सिन्नर विधानसभा सीट: यहां पार्टी नहीं उम्मीदवार के दम पर जीते जाते हैं चुनाव, 1999 से है दबदबा-ए-माणिकराव
अर्जुन पवार 1990 और 1995 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। लेकिन 1999 में उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। इसके बाद अर्जुन पवार एनसीपी की टिकट पर तीन बार विधायक बने। एनसीपी की टिकट पर चौथी बार लड़ रहे अर्जुन को सीपीआई-एम के जीवा पांडु ने कड़े मुकाबले में मात दे दी।
कलवान सीट पर पिछले कुछ सालों में एनसीपी के कब्जे में है। मौजूद विधायक नितिन पवार एनसीपी के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट में है। इसलिए माना जा रहा है कि इस सीट पर महायुति से एनसीपी (अजित पवार) नितिन पवार को ही अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट पर एनसीपी और बीजेपी का ही प्रभाव रहता है। ऐसे में यदि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी से शरद पवार की एनसीपी अपना उम्मीदवार उतारती है तो यहां एनसीपी बनाम एनसीसी का मुकाबला होने की संभावना बताई जा रही।
कहा जा रहा है कि यदि कलवान सीट से अजित पवार गुट और शरद पवार गुट आमने सामने रहते है तो यहां मुकाबला दिलचस्प होगा। देखने वाली बात यह होगी कि कलवान के मतदाता किसे असली एनसीपी मानती है। यहां दोनों गुट खुद को असली एनसीपी साबित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।