शरद पवार व संदीप नाइक (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवी मुंबई में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है। पहली सूची जारी होने के बाद नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। नवी मुंबई के बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक संदीप नाईक मंगलवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप नाईक के बेलापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस सीट से बीजेपी ने अपनी मौजूदा विधायक मंदा म्हात्रे को फिर से उम्मीदवार बनाया है।
कहा जा रहा है कि संदीप नाईक बेलापुर से टिकट लड़ना चाह रहे थे। लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई 99 उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं आने के कारण वह नाराज चल रहे थे। बेलापुर से बीजेपी ने मंदा म्हात्रे को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना (UBT) से सुधाकर बडगुजर की उम्मीदवारी की चर्चा, बेटे पर दर्ज है मकोका के तहत अपराध
संदीप नाईक ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “मैंने भाजपा नवी मुंबई जिला अध्यक्ष पद और पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को सौंप दिया है। मैं भारतीय जनता पार्टी का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”
भारतीय जनता पार्टी नवी मुंबई जिल्हाध्यक्ष व पक्षाच्या सदस्यत्वाचा राजीनामा प्रदेशाध्यक्ष श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे यांना पाठवला आहे. भारतीय जनता पक्षाने माझ्यावर जो विश्वास दाखवला त्याबद्दल कृतज्ञता व्यक्त करतो.
——-
I have submitted my resignation from the position of BJP… pic.twitter.com/3FtG2aj5kZ
— Sandeep Naik (@isandeepgnaik) October 22, 2024
यह भी पढ़ें:– अजित पवार ने पैलवान सॉन्ग का किया लॉन्च, विधानसभा चुनावों से पहले मिला बड़ा समर्थन, NCP में शामिल हुआ ये बड़ा चेहरा
संदीप नाईक के पिता व पूर्व मंत्री गणेश नाईक को बीजेपी ने ऐरोली विधानसभा सीट से एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है। उनका नवी मुंबई क्षेत्र में वर्षों से काफी प्रभाव है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर संदीप नाईक के पिता गणेश नाईक ने एनसीपी प्रत्याशी को मात देते हुए जीत हासिल की थी। बीजेपी ने इस बार भी गणेश का अपना प्रत्याशी बनाया है।