देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोाशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाकर देश का नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प लिया है।
25 चुनावी वादों वाले इस घोषणा पत्र में लाडली बहनों को 2100 रुपए, 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने, किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी की जगह भावांतर योजना, वृद्धा पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 1500 से 2100 रुपए करना, नए उद्योजक तैयार करने के लिए 15 लाख रुपए का ब्याज रहित कर्ज, धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून आदि वादे महाराष्ट्र की महायुति सरकार के घोषणा पत्र में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– अजित पवार गुट के विधायक सुनील टिंगरे ने शरद पवार को भेजा नोटिस, सुप्रिया सुले ने दिया करारा जवाब
गृहमंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकारों ने अब तक दिए हुए वचनों में से अपने ज्यादातर वादे पूरे किए हैं। महाराष्ट्र एक मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित राज्य बने ऐसा भरोसा शाह ने दिलाया। साथ ही लोगों से अपील की कि संविधान की नकली प्रति को हाथ में लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और संविधान का अपमान करने वाले राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस का समर्थन न करें।
इस मौके पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिस प्रेरणा से हम भारत में काम कर रहे हैं, उन्हीं संकल्पनाओं को महाराष्ट्र में लागू करने वाला यह संकल्प पत्र है। यह पूरी ताकत के साथ काम करने का संकल्प पत्र है।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करेंगे। हम महाराष्ट्र में 25 लाख नौकरियां पैदा करने जा रहे हैं। साथ ही स्कॉलरशिप से 10 लाख छात्रों को लाभ होगा। सरकार बनने के 100 दिन के अंदर हम एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे। मेक इन महाराष्ट्र नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– अमित शाह ने MVA पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप, अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर छिड़ेगा नया संग्राम!
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और वन एवं संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता रावसाहेब पाटिल दानवे, मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक आशीष शेलार, वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।