महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस सीईसी की बैठक में शामिल पार्टी के बड़े नेता (सोर्स: एएनआई)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर लेकर दिल्ली में चल रही कांग्रेस सीईसी की बैठक खत्म हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी रेमश चेन्निथला व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के अलावा कई नेताओं के साथ बैठक की। सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित बैठक में कुछ नामों पर सहमति बनी जबकि कुछ नामों पर चर्चा अभी बाकी है। महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बताया कि सीईसी की अगली बैठक 25 अक्टूबर को मुंबई में होगी।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए पार्टी सीईसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और रायबरेली सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:– अमित शाह से बातचीत की खबर पर उखड़े संजय राउत, बोले- दिल्ली के सामने नहीं झुकेंगे, जानिए किसने किया था दावा
बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी रेमश चेन्निथला ने बताया कि सीईसी की अगली बैठक मुंबई में 25 अक्टूबर को आयोजित की गई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने और महा विकास आघाड़ी के सीट शेयरिंग को लेकर भी इस बैठक में बात की गई।
#WATCH | Congress’ in-charge for Maharashtra, Ramesh Chennithala says, “(Next meeting will be held) on October 25th in Mumbai…” pic.twitter.com/h9YQOXEPaW
— ANI (@ANI) October 21, 2024
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने महायुति सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “जिस तरह से भाजपा एमवीए की मतदाता सूची से नाम कम कर रही है, हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। बाहर से नाम जोड़े गए हैं और हम इस पर एफआईआर दर्ज कराएंगे।”
#WATCH | Maharashtra Congress chief Nana Patole says, “The way BJP is reducing the names from the voter list of MVA, we have complained about it to the Election Commission…Names have been added from outside and we will register an FIR on this…” pic.twitter.com/0z8AmERs4n
— ANI (@ANI) October 21, 2024
यह भी पढ़ें:– छगन भुजबल के घर में होगी बगावत, MVA के संपर्क में समीर भुजबल! महायुति के लिए नांदगांव सीट बनी मुसीबत
इधर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ज्यादतर सीटों पर नाम तय किए जा चुके हैं। साथ उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी की जा सकती है।