दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के ऊपर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ-साथ पंजाब की सरकार का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बारे में यह भी शिकायत की गई है कि पंजाब भवन का उपयोग आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय की तरह किया जा रहा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी कहा है कि एक ओर जहां केजरीवाल दिल्ली में दूसरे दलों पर शराब बांटने और पैसे बांटने का आरोप लगाया करते थे। अब खुद उनकी ही पार्टी के लोगों की गाड़ी में शराब तथा उनकी पार्टी की प्रचार सामग्री के साथ नोटों की गड्डियां से बंडल बरामद हुयी हैं। अब दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और जनता जल्द ही इसका जवाब देगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के ऊपर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ-साथ पंजाब की सरकार का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बारे में यह भी शिकायत की गई है कि पंजाब भवन का उपयोग आम आदमी पार्टी के चुनाव कार्यालय की तरह किया जा रहा है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी कहा है कि एक ओर जहां केजरीवाल दिल्ली में दूसरे दलों पर शराब बांटने और पैसे बांटने का आरोप लगाया करते थे। अब खुद उनकी ही पार्टी के लोगों की गाड़ी में शराब तथा उनकी पार्टी की प्रचार सामग्री के साथ नोटों की गड्डियां से बंडल बरामद हुयी हैं। अब दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है और जनता जल्द ही इसका जवाब देगी।