Bye Elections
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर (एससी) कैटेगरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। पिछले विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी।
आपको बता दें कि यूपी में भाजपा की सीटें कम होने के साथ अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा था। ध्यान देने वाली बात यह है कि सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद यहां से लगभग 54 हजार मतों से जीत हासिल किए थे। उपचुनाव के लिए सपा ने मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश के बेटे अजीत को टिकट दिया है। वहीं भाजपा भी इस सीट पर अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें – Air India की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा एयरपोर्ट की ओर किया गया डायवर्ट
मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषना नहीं की है, लेकिन अब इन सब के बीच बड़ी खबर यह है कि बाबा गोरखनाथ ने याचिका वापस लेने का फैसला कर लिया है।
बाबा गोरखनाथ ने अपनी याचिका को वापस लेने का निर्णय ले लिया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनावों का ऐलान किया है, लेकिन मिल्कीपुर सीट पर तारीख नहीं घोषित की, क्योंकि यहां बाबा गोरखनाथ की याचिका के कारण चुनाव आयोग को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है।
यह भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों पर कही ये बात, यहां जानिए