नाना पटोले व किरीट सोमैया (सोर्स: सोशल मीडिया)
अकोला: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के मतदाताओं से यह पूछकर विवाद खड़ा कर दिया कि क्या वे उस भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे जो उन्हें “कुत्ता” कहती है। नाना पटोले ने सोमवार को अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा इतनी अहंकारी हो गई है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को कुत्ता कहती है। नाना पटोले पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उनकी टिप्पणी कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि “मैं अकोला जिले के ओबीसी लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कहती है? अब समय आ गया है कि भाजपा को कुत्ता बना दिया जाए।” नाना पटोले ने कहा कि भाजपा डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर है और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बार चुनाव हार जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– हमने 370 को जमीन में गाड़ दिया, पीएम मोदी बोले- अब वापस लाने की कोशिश नहीं होगी कामयाब
नाना पटोले की टिप्पाणी पर पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के बयान महा विकास अघाडी की हताशा को दर्शाते हैं। सोमैया ने कहा कि “वे निराश से हताश होते जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं, उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को अपशब्द कह रहे हैं और अब कांग्रेस भाजपा को कुत्ता कह रही है क्योंकि जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि महायुति चुनाव जीतने जा रही है।”
#WATCH | Mumbai: On Maharashtra Congress chief Nana Patole’s recently reported remark on BJP, BJP leader Kirit Somaiya says, “They are going from disappointment to dejection. Sharad Pawar is saying something, Uddhav Thackeray is verbally abusing Election Commission. Now, Rahul… pic.twitter.com/l7hjbEhiis — ANI (@ANI) November 12, 2024
यह भी पढ़ें:– उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की तलाशी पर आया EC का जवाब, बोला- SOP का पालन कर रही एजेंसियां
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और एमवीए के बीच जुबानी जंग लगातार तीखी होती जा रही है। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी को “इंपोर्टेड माल” कहने के बाद माफी मांगनी पड़ी थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)