(डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चुनाव आयोग राज्य में किसी भी समय चुनावी कार्यक्रम और उससे संबंधित आचार संहिता लागू कर सकता है। इस पृष्ठभूमि में राज्य के प्रमुख सियासी गठबंधन महायुति एवं महाविकास आघाड़ी में शामिल घटक दल सीटोंं के बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गए हैं और उम्मीदवारों का चयन भी लगभग तय कर लिया गया है।
इसी बीच सोमवार को दोपहर में बीजेपी की महाराष्ट्र कोर कमेटी के नेताओं की दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। इस दौरान महाराष्ट्र के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा को पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी। तो वहीं शाह और नड्डा ने उन्हें जीत का रोडमैप समझाया। सूत्रों का ऐसा दावा है कि बैठक में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची पर भी मुहर लग गई है।
महायुति में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। मंगलवार को इसके ऐलान की संभावना व्यक्त की जा रही है। इससे पहले सोमवार को बीजेपी के महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं (कोर कमेटी) की दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक हुई।
#WATCH | Delhi: On Maharashtra core group meeting, state BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, “Maharashtra core committee meeting was held today. In this meeting, the seats which are there with the BJP, were discussed. The final decision will be made after the CEC meeting… pic.twitter.com/NXr1BpApDt
— ANI (@ANI) October 14, 2024
यह भी पढ़ें:– जलगांव (जामोद) विधानसभा सीट: 2008 में परिसीमन के बाद BJP ने लगाई हैट्रिक
बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीष महाजन, चंद्रकांत पाटिल एवं पंकजा मुंडे आदि को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। बताया जा रहा है कि बैठक में बीजेपी के 160 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय भी लगभग तय कर लिया गया है।
गौरतलब हो कि महायुति की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे होनी है। दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राईव्ह स्थित एमसीए सभागृह में होने वाली इस बैठक को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें:– 16 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया न्यौता
संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में महायुति के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा की जाएगी तथा इसके बाद शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकते हैं।