BJP Headquarters | Video
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल छा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचकर इस ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। बता दें हरियाणा में भाजपा ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिससे पार्टी राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जैसे ही जीत की घोषणा हुई, पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता झूम उठे। चारों तरफ पार्टी के झंडे लहराए जाने लगे और कार्यकर्ता मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई देने लगे।
#WATCH | BJP workers celebrate party’s performance in the Haryana Assembly elections, at party headquarters in Delhi.
PM Narendra Modi is likely to address the party workers here in the evening today. pic.twitter.com/xpKb7mCINq
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Union Minister and BJP national president JP Nadda arrives at the party headquarters in Delhi
BJP is going to form the government in Haryana for the third time. BJP won 48 seats out of 90 Assembly constituencies in Haryana. pic.twitter.com/LKYsYU4cff
— ANI (@ANI) October 8, 2024
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भाजपा को जीत ऐसे समय मिली है जब कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठ फैला रही थी, लेकिन मतदाताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrives at the BJP headquarters in Delhi
BJP is going to form the government in Haryana for the third time. BJP won 48 seats out of 90 Assembly constituencies in Haryana. pic.twitter.com/fJPYLEcvqI
— ANI (@ANI) October 8, 2024
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the BJP headquarters in Delhi
BJP is going to form the government in Haryana for the third time. BJP won 48 seats out of 90 Assembly constituencies in Haryana. pic.twitter.com/mGTFbfGdGD
— ANI (@ANI) October 8, 2024
पार्टी कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर विशेष उत्साह दिख रहा है। क्योंकि भाजपा ने पिछले चुनावों में अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 48 सीटें जीती हैं। यह जीत न केवल पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह राज्य की राजनीति में भी भाजपा की मजबूत पकड़ को दर्शाती है। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को “महाविजय” बताते हुए कहा कि यह राज्य की जनता का पार्टी के प्रति बढ़ते विश्वास का परिणाम है। आपको बता दें कि भाजपा मुख्यालय में आतिशबाजी की गई और ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर अपनी खुशी व्यक्त की। पूरे मुख्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और हरियाणा की जीत का उत्सव मनाया जा रहा है।
भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह चरम पर है। अमित शाह के संबोधन से कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सत्ता में वापसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता ने विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है, और पार्टी को अब इस विश्वास को और मजबूत करने के लिए काम करना होगा।
ये भी पढ़ें – हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने विकास और सुशासन की राजनीति की बताई सफलता