केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र के चुनावी महासमर में सभी महाविकास अघाड़ी और महायुति की जंग चल रही है। दोनों ही खेमें फिलहाल बिना निश्चित सीएम फेस के चुनावी बिसात पर शह और मात की बाजी खेल रहे हैं। इधर सियासी गलियारों में सीएम फेस को लेकर तरह-तरह तरह की कयासबाजियों का दौर शुरू है। कोई कह रहा है कि महाविकास अघाड़ी जीती तो फलां चेहरा सीएम बनेगा। कोई कह रहा है कि महायुति जनादेश मिला तो अमुक नाम सीएम की कुर्सी पर बैठेगा। इस बीच रविवार को अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि महायुति की तरफ से सीएम कौन बनेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- एक ही दिन में इन क्षेत्रों में 6 रैलियां करेंगे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सामने आया पूरा शेड्यूल
इस दौरान उनसे महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में भी पूछा गया। इसका जवाब मुस्कुराते हुए देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम शरद पवार जी को कोई मौका नहीं देंगे। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अमित शाह ने कहा, “अभी महाराष्ट्र में महायुति सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। अभी वे मुख्यमंत्री हैं। चुनाव के बाद तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर इस पर फैसला करेंगी। हम शरद पवार जी को कोई मौका नहीं देंगे।”
उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो शब्द कहने को कह सकते हैं? क्या कोई कांग्रेस नेता बालासाहेब ठाकरे जी के सम्मान में दो शब्द कह सकता है? अच्छा होगा कि महाराष्ट्र की जनता उन लोगों को पहचाने जो विरोधाभासों के बीच अघाड़ी सरकार बनाने का सपना लेकर निकले हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान यह भी कहा कि महाविकास अघाड़ी की सभी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण, विचारधाराओं का अपमान और महाराष्ट्र की संस्कृति के साथ विश्वासघात करने के लिए तैयार की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर हैं। चाहे केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम अपने सभी संकल्प पूरे करते हैं।”
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव : BJP के बाद कांग्रेस-MVA का भी घोषणा पत्र जारी, जानें पार्टी अध्यक्ष खरगे ने किए कौन-कौन से वादे