अजित पवार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लिए कुछ दिन बचे है। राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म है। इस बीच अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने तीन नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया। पार्टी और महायुति गठबंधन के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ने वाले तीन बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान महायुति के उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले तीन बागियों को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को पार्टी से निकाल दिया।
एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा जारी लिखित आदेश में दावा किया गया है कि पार्टी के प्रवक्ता मुजीब आलीमिया रुमाने, प्रदेश महासचिव आभा पांडे और रमेश फुले ने पार्टी की नीतियों के विपरीत जाकर महायुति के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया। इन तीनों बागियों ने नामांकन वापस लेने का पार्टी आदेश नहीं माना। इससे सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति सरकार की छवि खराब हुई है। तीनों बागियों ने जानबूझकर पार्टी विरोधी कृत्य किया है। इसलिए इन्हें पार्टी से निलंबित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव: ‘उद्धव ठाकरे गुट को नहीं मिलेंगे मुस्लिम वोट’, CM एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा
बता दें कि 8 नवंबर को भी उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले नेताओं एवं पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने 7 नेताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टी ने जानबूझकर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करके महायुति सरकार की छवि खराब करने और एनसीपी के घटक दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल कर पार्टी विरोधी रुख अपनाने के आरोप में 7 पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी।
यह भी पढ़ें:– अशोक गहलाेत ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल, बोले- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कार्रवाई क्यों नहीं?
8 नवंबर को पार्टी से निष्कासित होने वालों में एनसीपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बापू भेगडे, अकोला ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, नांदेड़ उत्तर जिला अध्यक्ष विश्वंभर पवार, नांदेड़ महिला जिला अध्यक्ष आनंद सिंधिकर और अन्य का नाम शामिल हैं।