अजित पवार एनसीपी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का काम मंगलवार को खत्म हो जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
इस बीच नामांकन खत्म होने से ठीक पहले एनसीपी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। एनसीपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एनसीपी ने मोर्शी और भोर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 2 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। pic.twitter.com/jGOwpmzk84
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट के अनुसार पार्टी ने मोर्शी से देवेंद्र भुयार और भोर से शंकर मांडेकर को उम्मीदवारी दी है।
बता दें, कि सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए 28 अक्टूबर तक 3,259 उम्मीदवारों के कुल 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, फिर भी हाल बेहाल, पश्चिम रेलवे ने भी बरती थी लापरवाही, यात्रियों को भी नहीं सब्र
सोमवार देर रात एमएनएस ने भी उम्मीदवारों की अपनी 7वीं लिस्ट जारी कर दी है। राजसाहेब ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में बालापूर से मंगेश गाडगे, मुर्तिजापूर से भिकाजी अवचर, वाशिम से गजानन वैरागडे, हिंगणघाट से सतीश चौधरी, उमरखेड़ से राजेंद्र नजरधने को उम्मीदवारी दी।
इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने औरंगाबाद मध्य से सुहास अनंत दाशरथे, नांदगांव से अकबर शमीम सोनावाला, इगतपुरी से काशीनाथ मेंगाड़, डहाणू से विजय वाढिया और येईसर से शैलेश भुतकडे को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी दी है।
यह भी पढ़ें- हसमुख गेहलोत ने महायुति पर लगाया बड़ा आरोप, 146 ओवला-माजीवाड़ा विस सीट से आज भरेंगे निर्दलीय नामांकन