अजित पवार (साेर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: विधानसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले नेताओं एवं पदाधिकारियों के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई हुई है। पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने 7 नेताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टी ने जानबूझकर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करके महायुति सरकार की छवि खराब करने और एनसीपी के घटक दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल कर पार्टी विरोधी रुख अपनाने के आरोप में 7 पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
इनमें एनसीपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बापू भेगडे, अकोला ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, नांदेड़ उत्तर जिला अध्यक्ष विश्वंभर पवार, नांदेड़ महिला जिला अध्यक्ष आनंद सिंधिकर और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– योगी के बयान से महायुति में पड़ी दरार, उद्धव ठाकरे बोले- भाजपा के समर्थन में नहीं अजित पवार
इससे पहले महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव में महायुति और पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने वाले 40 लोगों को पार्टी से निलंबित किया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि जो लोग महायुति का प्रचार नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। विधानसभा चुनाव में दो प्रमुख गठबंधन आमने-सामने है। एक तरफ सत्तारूढ़ महायुति है तो दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी।
महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) व शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
यह भी पढ़ें:– झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे शरद पवार, सातारा से अमित शाह का MVA पर करारा प्रहार
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में तीन-तीन दलों का गठबंधन होने के कारण कई सीटों पर टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने अपने ही गठबंधन के साथी के खिलाफ नामांकन भर दिया है। इसके बाद पार्टियां एक-एक कर बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई कर रही है।