फडणवीस मुस्लिम समुदाय को डराने का प्रयास कर रहे, BJP पर जमकर बरसे ओवैसी
मुंबई: मुंबई के वर्सोवा विधानसभा सीट से AIMIM की प्रत्याशी रईस लश्करिया के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समाज के लिए स्वतंत्र नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया। ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुस्लिम समुदाय को अपनी आवाज तथा पहचान के लिए एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है, जो उनके हक की आवाज को बुलंद करे।
ओवैसी ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान तथा उनके विचारों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में मुस्लिम समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। ओवैसी ने कहा कि आजाद ने देश के बंटवारे का विरोध करते हुए भारतीय मुसलमानों के लिए नेतृत्व की बात की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनके विचारों का समर्थन नहीं किया और मौलाना आजाद के खिलाफ ही अन्य मुस्लिम नेताओं को खड़ा कर दिया।
ओवैसी ने कहा कि AIMIM महाराष्ट्र में एक सेक्युलर सरकार को बढ़ावा देना चाहती है। ओवैसी का कहना था कि न तो शिंदे सीएम बनेंगे और न फडणवीस, बल्कि महाराष्ट्र में एक सेक्युलर व्यक्ति को सीएम बनाया जाएगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने मुस्लिम समाज की आवाज को दबाने की कोशिश की है। ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि फडणवीस मुस्लिम समुदाय को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने समुदाय की आवाज़ उठाते रहेंगे। उन्होंने फडणवीस को चुनौती दी कि वो डरने वाले नहीं हैं।
ओवैसी ने मोदी सरकार की तरफ से प्रस्तावित वक्फ संपत्ति तथा UAPA कानून पर भी निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ संपत्तियों पर नियंत्रण को लेकर जो कानून लाया गया है, उससे मुस्लिम समाज की मस्जिदों, दरगाहों तथा कब्रिस्तानों पर खतरा मंडरा रहा है। ओवैसी ने कहा कि अगर यह कानून लागू हुआ तो समुदाय की धार्मिक संपत्तियों पर कब्जा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – रूस के डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव कल आएंगे भारत, दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने पर रहेगा फोकस