सीलमपुर में भिड़े आप बीजेपी समर्थक (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। यहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मतदान के दिन भी जारी रहा। इस बीच सीलमपुर इलाके में दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पोलिंग बूथ पर गहमा-गहमा का माहौल देखने को मिला।
दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। सुबह शुरुआत में मतदाता देर से घरों से बाहर निकले जिसके बाद लगा कि इस बार दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से कम रह जाएगा। लेकिन जैसै-जैसे दिन चढ़ा वोटिंग परसेंटेज बढ़ने लगा। इस बीच सीलमपुर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए।
भाजपा ने आरोप लगाया है कि सीलमपुर में बुर्का पहनी महिलाओं से फर्जी वोट डलवाया जा रहा है। इस दौरान आप और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए, जिससे अफरातफरी मच गई। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने माना कि दूसरे लोगों ने किसी और के नाम पर वोट डाला।
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में कहा कि नाम एक जैसे होने की वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई। इसके बाद पुलिस यहां जांच कर रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नॉर्थ एवेन्यू एन ब्लॉक में 2000-3000 रुपये बांटे गए और लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। यह सब चुनाव आयोग की नाक के नीचे हो रहा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चिराग दिल्ली में मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है और आप समर्थकों के इलाकों में जानबूझकर दखलंदाजी की जा रही है। वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर पलटवार करते हुए फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है।
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सुबह से यहां खड़े हैं और लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं। यह सब चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
दिल्ली चुनाव से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सौरभ ने कहा कि पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं, किस वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसा करने के लिए कहा? गरीब ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ आम आदमी पार्टी के गढ़ वाले इलाकों में खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं। कल रात हमारे निजी परिसरों पर भी छापेमारी की गई।