
वोटिंग के लाइन में खड़ी महिला वोटर्स, (सोर्स-PIB)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। इनके किस्मत का फैसला आज दिल्ली के करोड़ों वोट डालने वाले वोटर्स करेंगे। आज वोटिंग खत्म होने के बाद 8 फरवरी को चुनावी नतीजे सामने आएंगे। इन चुनावों में पुरुष वोटर्स से ज्यादा महिला वोटर्स मौजूद है। लेकिन क्या आपको पता है एक तरह के और वोटर हैं, जिन्हें VIP वोटर्स कहा जाता है। कौन होते हैं VIP वोटर्स। क्या इन्हें चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पेशल ट्रीटमेंट दी जाती है। चलिए जानते हैं VIP वोटर्स से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
बता दें कि किसी भी चुनाव के वोटिंग के दौरान कुछ ऐसे लोग या वोटर्स होते हैं, किसी संवैधानिक पद पर रहते हैं या फिर जो देश की सेवा में व्यस्त होते हैं। या फिर वह जो जाना माना चेहरा होता है। इस तरह के वोटर्स को VIP वोटर्स कहा जाता है। VIP वोटर्स की लिस्ट में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, आईएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक, बड़े उद्योगपति, बाॅलीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे वोटर्स शामिल रहते हैं।
इलेक्शन कमिश्न की ओर से ऐसे वोटर्स को वीआईपी का दर्जा प्राप्त होता है। लेकिन उन्हें किसी तरह का और कोई खास अधिकार प्रदान नहीं किया जाता। वोटिंग के दौरान यह लोग भी किसी समान्य वोटर की तरह ही वोट डालते हैं।
अब इतना जान लेने के बाद कई लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता हो रही होगी कि जब इन्हें VIP वोटर्स का दर्जा दिया गया है, तो फिर चुनाव आयोग की ओर से ने अलग से सुविधा भी दी जाती होगी। पोलिंग बूथ पर इन वोटर्स को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता होगा। तो आपको बता दें इन लोगों को विशेष सुविधाएं जरूर मिलती हैं। लेकिन विशेष अधिकार नहीं मिलते। जैसे कि मतदान केंद्र पर इन्हें कई बार अतिरिक्त सुरक्षा दी जाती है।
दिल्ली चुनाव की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इसके अलावा वीआईपी वोटर्स को लाइन में खड़े रहने के बजाय अलग से मतदान करवाने की व्यवस्था की जाती है। इनके लिए एंट्री और एग्जिट गेट कई बार अलग कर दिया जाता है। तो कई बार उनके ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी अलग से की जाती है। हालांकि आपको बता दें VIP वोटर्स भी किसी आम वोटर की तरह ही वोट डालते हैं।






