जैतपुरा में दीवार ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi Wall Collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में शुक्रवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर में एक पुरानी दीवार भरभराकर जमींदोज हो गई। इस दीवार के मलबे में दबने से 7 लगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग घायल गंभीर रूप से घायल हैं।
यह हादसा साउथ-ईस्ट दिल्ली के जैतपुर में हुआ है। जहां भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से 7 लोग मलबे में दब गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौक पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दीवार के मलबे में दबे हुए लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे की भेंट चढ़ने वालों में 3 पुरुष दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं।
पुलिस के बयान के मुताबिक जैतपुर एक्सटेंशन इलाके में बारिश के चलते दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। सभी को मलबे से निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें सफदरजंग और एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
Delhi: In the Jaitpur police station area, a building collapsed, trapping eight people. There are no casualties, and rescue operations are underway. The injured have been taken to the hospital pic.twitter.com/iD1ro9eace
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सभी की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति हसीबुल का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।
मृतक में पुरुषों में 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल और 45 वर्षीय मुत्तु अली शामिल हैं। जबकि महिलाओं में 25 वर्षीय रुबीना और 25 वर्षीय डॉली की जान चली गई। वहीं, लड़कियों में 6 वर्षीय रुखसाना और सात वर्षीय हसीना की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में भारी बारिश से यातायात अस्त व्यस्त,100 से ज्यादा फ्लाइट्स पर हुआ असर
घटना को लेकर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने बिना देर किए मलबा हटाना शुरू कर दिया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक था और ज़्यादातर लोग मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।