राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम होने के ऐलान के बाद से देश के अंदर जुबानी जंग शुरू हो गई है। ट्रंप के सीजफायर को लेकर भारत से पहले घोषणा करने पर विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को देश के सम्मान से जोड़ते हुए पीएम मोदी सरकार पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने के लिए देश के सम्मान से मसझौता क्यों किया गया। सरकार को विपक्ष के सवालों के जवाब देने होंगे।
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से भी गोलीबारी शुरू हो गई थी। भारत-पाकिस्तान की ओर से युद्ध के दौरान 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर दोनों देशों की तरफ से सीजफायर का ऐलान किया था। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार सरकार से कई सवाल कर रही है।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर जब सारे विपक्षी दल मोदी सरकार के साथ खड़े थे तो केंद्र बैकफुट पर क्यों आया। पाक के खिलाफ जंग में सीजफायर का ऐलान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप कौन होते हैं। क्या भारत के लिए फैसले अब ट्रंप लेंगे? पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह सही मौका था। सारा देश मोदी सरकार से आस लगाए बैठा था। ऐसे में ट्रंप के दबाव में या अमेरिका को खुश करने के लिए देशहित में समझौता करना ठीक नहीं है।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का खून सिर्फ कैमरे के सामने ही क्यों खौलता है। जब खौलना चाहिए था तब तो वह पीछे हट गए। पीएम मोदी यूं तो बड़ी-बड़ी बात करते हैं लेकिन असल में ट्रंप के दबाव में ही काम कर रहे हैं। भारत के फैसले इनके राज में ट्रंप ले रहे हैं।
PAK को समर्थन देने वाले तुर्की को भारत ने आईना दिखाया, अफगानिस्तान से रिश्ते पर भी उठी धुंध साफ की
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के दौरान बीकानेर में दिए गए भाषण को लेकर उनपर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के बीच खोखले भाषण देना बंद करें। पूरा देश जवाब मांग रहा है कि पाकिस्तान को उसके अंजाम तक पहुंचाने से पहले युद्ध से पीछे क्यों हट गए। भारत पाकिस्तान युद्ध में ट्रंप का दखल क्यों हुआ।
कांग्रेस पूछ रही मोदी सरकार से 10 सवाल