
दिल्ली में वाहन। इमेज-सोशल मीडिया
PUC Certificate: बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठा रही। राजधानी में आज से बिना वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) वाले वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं मिलेगा। साथ ही गैर बीएस-6 मानक वाले बाहरी पंजीकृत वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 126 चेक प्वाइंटों और सीमाओं पर 580 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनके साथ 37 प्रखर वैन होंगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को पेट्रोल पंप डीलर संघ और वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
मंत्री ने निर्देश दिए कि पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर कैमरे, वाइस अलर्ट और पुलिस सहयोग के साथ यह व्यवस्था लागू हो। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सबकी साझी जिम्मेदारी है। पीयूसी बिना ईंधन देना प्रतिबंधित है। सभी डीलरों को इसका पालन सुनिश्चित करने में सहयोग देना होगा।
पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों की निगरानी के लिए स्थायी व्यवस्था शुरू की है। इसमें थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा सर्वे कर 72 घंटे में मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही एक स्वतंत्र एजेंसी साल भर गड्ढों का डेटा एकत्र कर प्रदूषण नियंत्रण उपायों के जमीनी क्रियान्वयन का ऑडिट करेगी।
दिल्ली सरकार ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप के साथ साझेदारी की संभावनाओं पर काम कर रही। मंत्री ने गूगल मैप के अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उसमें ट्रैफिक सिग्नलों के साथ डेटा एकीकरण और जाम वाले एरिया की पहचान पर चर्चा हुई। सरकार का लक्ष्य न्यूनतम 100 नए ट्रैफिक हॉट स्पॉट की पहचान कर समाधान लागू करना है। इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, सरकार ने स्कूल बंद करने का दिया निर्देश; ऑनलाइन चलेंगी क्लास
प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर बीएस-6 वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध आज से लागू होगा। दिल्ली में प्रवेश वाले एंट्री प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी और परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तैनात होंगे। अधिकारियों के अनुसार, परिवहन विभाग के पास 78-80 प्रवर्तन दल हैं। इन्हें विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इस बीच पेट्रोल पंपों पर पीयूसी प्रमाणपत्र बनवाने के लिए वाहन चालकों की गहमा-गहमी बढ़ी है। सुबह से पंपों पर स्थित पीयूसी केंद्रों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कुछ पंपों पर सर्वर में दिक्कत आई। पंप संचालकों के अनुसार, बुधवार को कई गुना अधिक पीयूसी प्रमाणपत्र जारी किए गए।






