दिल्ली ट्रॉफिक ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन ट्राफिक के कारण यातायात बाधित हो जाती है जिसके कारण नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दिल्ली पुलिस ने शहरवासियों के लिए एक जानकारी शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि राजधानी में स्थित मायापुरी फ्लाईओवर का नारायणा राजा गार्डन कैरिजवे पर कुछ दिनों तक मरम्मत कार्य चलने वाला है। मरम्मत काम के चलते ये रास्ता एक महीने के लिए बंद रह सकता है।
पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी ने ‘कैरिजवे’ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जो 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ‘कैरिजवे’ का दूसरा हिस्सा यातायात के लिए खुला रहेगा। पुलिस ने बताया कि धौला कुआं, नारायणा से राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय उसके शुरुआती बिंदु पर मौजूद सर्विस रोड का इस्तेमाल करें और मायापुरी चौक की लाल बत्ती से होकर गुजरें।
परामर्श में यात्रियों से सहयोग मांगा गया है और उनसे प्रभावित मार्ग पर यात्रा से बचने तथा सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है। पुलिस ने लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इससे यातायात का सामान्य प्रवाह बाधित होता है। परामर्श में कहा गया है, “अस्पताल, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।”
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैसे भी ज्यादातर ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रुप से काम करते हुए नहीं देखा जाता है। अब इस मार्ग पर यात्रा बाधित होने के कारण दिल्ली की जनता को एक महीने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि दिल्ली यातायात पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आप फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय उसके शुरुआती बिंदु पर मौजूद सर्विस रोड का इस्तेमाल करें और मायापुरी चौक की लाल बत्ती से होकर गुजर सकते हैं।
( एजेंसी इनपुट के साथ )