अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन के खिलाफ दायर याचिका के ट्रायल कोर्ट से खारिज होने के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था। जहां सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारिख तय की गई थी। जिस पर केजरीवाल ने हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग भी की थी। इसके जवाब में बीते 6 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ कर दिया था कि सुनवाई तय डेट पर ही होगी।
6 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जल्द सुनवाई वाली याचिका खारिज करते हुए जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने कहा था कि हमारे पास सुनवाई के लिए और भी बहुत सारे केसेस पेंडिंग है। यही वजह है कि अब इस मामले पर आज यानी शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।
दिल्ली से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। दो जांच एजेंसियों (ईडी और सीबीआई) ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। केजरीवाल को सीबीआई केस में 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। ईडी केस में उन्हें 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। ईडी ने उन्हें शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में 26 जून को सीबीआई ने उन्हें जेल से हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। 10 मई को उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 21 दिन के लिए रिहा किया गया। यह रिहाई 51 दिन जेल में बिताने के बाद दी गई। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। 13 सितंबर को रिहा होने के समय केजरीवाल कुल 177 दिन जेल में रह चुके थे। इनमें से 21 दिन वे अंतरिम जमानत पर थे। यानी केजरीवाल अब तक कुल 156 दिन जेल में बिता चुके हैं।